परीक्षा लीक होने का सबूत मुख्य सचिव को नहीं दिया, बोले मंत्री विजय चौधरी; BPSC छात्रों पर हुए केस पर क्या कहा
मीडिया से बातचीत में विजय कुमार चौधरी ने कहा, 'हमको जो पता है कि पेपर लीक होने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिया गया है। दो प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की है।' छात्रों के प्रदर्शन पर राजनीतिक रोटी सेंके जाने को लेकर विजय चौधरी ने कहा, ‘हमलोगों ने राजनीतिक रोटियां सेंकने का मौका किसी को नहीं दिया है।'
पटना में BPSC के छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का दावा है कि 70वीं पीटी परीक्षा में पेपर लीक हुआ है और वो लगातार इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को छात्रों के दो प्रतिनिधिमंडलों ने मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद यह कहा जा रहा था कि छात्रों ने सीएस को बीपीएससी की परीक्षा में पेपर लीक से संबंधित सबूत सौंपे हैं। लेकिन नीतीश सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने साफ किया है कि सीएस को कोई सबूत नहीं दिया गया है।
मीडिया से बातचीत में विजय कुमार चौधरी ने कहा, 'हमको जो पता है कि पेपर लीक होने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिया गया है। दो प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की है।' छात्रों के प्रदर्शन पर राजनीतिक रोटी सेंके जाने को लेकर विजय चौधरी ने कहा, ‘हमलोगों ने राजनीतिक रोटियां सेंकने का मौका किसी को नहीं दिया है। सरकार में मुख्य सचिव से बड़ा कोई अधिकारी नहीं होता है। मुख्य सचिव के स्तर पर खुले तौर से बातचीत होना ही तो सरकार का पारदर्शी तरीका है।’
पत्रकारों से बातचीत में विजय चौधरी ने यह भी कहा कि यदि आपको भी पेपर लीक होने से संबंधित कोई दस्तवेज छात्र उपलब्ध करा देते हैं तो आप लेकर आइएगा तो हमलोग ना सिर्फ उसका स्वागत करेंगे बल्कि कार्रवाई भी करेंगे।
पेपर लीक नहीं हुआ - विजय चौधरी
विजय चौधरी ने कहा कि हम लोग छात्र के हित के बारे में सोचते हैं और छात्र के हित के बारे में जो भी होगा वो किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडलों ने मुख्य सचिव से मुलाकात की है। उन्होंने सारी बातें कही है लेकिन उसमें कहां पेपर लीक हुआ, पेपर लीक हुआ तो किसको गया और वो लीक पेपर का प्रमाण कहां है, यह अभी तक मुख्य सचिव के संज्ञान में भी नहीं लाई गई है। पेपर लीक हुआ नहीं और इस बात का हंगामा कर परीक्षा में बाधा डाली गई।
विजय चौधरी ने आगे कहा कि एक सेंटर पर बवाल हुआ। यह किसकी साजिश हो सकती है? सरकार की तरफ से बार-बार कहने के बावजूद एक भी परीक्षा केंद्र से पेपर लीक से संबंधित कोई प्रमाण नहीं दिया गया है। मतलब अभी तक कि यही स्थिति यही है कि पेपर लीक नहीं हुआ और लीक हुआ उसका कोई प्रमाण नहीं है। जिन्होंने हंगामा किया उनसे भी पुछें कि हंगामा खड़ा कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों?
FIR पर यह बोले विजय चौधरी..
600 अभ्यर्थियों पर हुई FIR पर भी विजय चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विजय चौधरी ने कहा कि एफआईआर से संबंधित कानूनी पक्ष पुलिस और अधिकारी देख रहे हैं। वो उसको देखेंगे और हमेशा छात्रों के हित में जो भी उदारतापूर्वक विचार हो सकता है उसको किया जाएगा।
बहरहाल आपको बता दें कि BPSC के छात्र पटना में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि छात्रों को लेकर आयोग ही निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और छात्रों को लेकर वो निर्णय लेगा।