नीतीश के मंत्री संतोष ने सुधाकर सिंह को 100 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा, 24 घंटे में माफी नहीं तो...
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह को 100 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा है। कैमूर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होने कहा कि सुधाकर सिंह ने मेरे ऊपर बिना सबूत के करप्शन का आरोप लगाए हैं, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। 24 घंटे में वो सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।

बिहार की सियासत आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह को लेकर गर्मायी हुई है। बिहार उपचुनाव से पहले बीजेपी-बीएसपी कार्यकर्ताओं को लाठियों से पीटने का बयान देकर सियासी पारा बढ़ाने वाले सुधाकर सिंह के खिलाफ नीतीश सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार ने 100 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा है, और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है, नहीं सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। दरअसल सुधाकर सिंह ने मंत्री संतोष कुमार और उनके भाई के अवैध रेत खनन में शामिल होने के आरोप लगाए थे।
कैमूर के मोहनियां में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि सांसद सुधाकर सिंह ने रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में अपने चुनावी भाषण में कहा था, कि मंत्री और उनके भाई रेत माफिया हैं, और 550 करोड़ रुपये की लूट के लिए सीबीआई और ईडी जांच का सामना कर रहे हैं। उनके बयान पूरी तरह से झूठे हैं और मेरे परिवार की साफ-सुथरी छवि को खराब करने के इरादे से दिए गए हैं।
मंत्री ने कहा, मैंने उनसे 24 घंटे के भीतर सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। अन्यथा 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले का सामना करने के लिए तैयार रहें। आरजेडी सांसद पर आरोप लगाते हुए मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि धान घोटाले में 4.67 करोड़ रुपये के गबन में सुधाकर सिंह को 6 महीने की जेल हुई थी। इसी घोटाले में उनके छोटे भाई और रामगढ़ से राजद प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह को भी 1.67 करोड़ रुपये के गबन में जेल भेजा गया था। उन्होंने अदालत में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा आवंटित धान का कस्टम मिलिंग चावल जमा नहीं करने की बात कबूल की है, और अदालत के आदेश के अनुसार गबन की गई राशि का एक हिस्सा जमा करने के बाद जमानत पर हैं।
मंत्री ने आरोप लगाया कि सांसद के तीसरे भाई और राजद के दो बार के एमएलसी उम्मीदवार डॉ. पुनित सिंह भी कुख्यात राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में आरोपी थे। उसने एक साल में पांच बार एक महिला की डिलीवरी दिखाकर सरकारी धन का गबन किया था। श्रम मंत्री संतोष कुमार ने सांसद द्वारा लगाए गए किसी भी आरोप के सच साबित होने पर इस्तीफा देने की घोषणा की और राजद सांसद को उनके और उनके भाइयों के खिलाफ चल रहे गंभीर मामलों पर नैतिक आधार पर इस्तीफा देने की चुनौती दी। वहीं इस मामले पर अभी तक राजद सांसद सुधाकर सिंह और उनके भाई और रामगढ़ प्रत्याशी अजीत कुमार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।