स्मार्ट मीटर, शराबबंदी, रोजगार... हर जगह नीतीश फेल; दीपांकर भट्टाचार्य ने NDA राज पर उठाए सवाल
भाकपा माले नेता ने कहा कि बिहार से गरीबी दूर करने में एनडीए सरकार फेल रही है। उन्होंने नवादा में आगजनी की हुई घटना, स्मार्ट मीटर, आशा, जीविका व आंगनबाड़ी में कार्यरत महिलाओं की मानदेय बढ़ोतरी व सरकारी कर्मी का दर्जा देने, शराबबंदी, रोजगार, शिक्षा के मुद्दे पर सरकार को घेरा।
बिहार विधानसभा उपचुनाव की रणभेड़ी बजते ही बिहार का राजनैतिक तापमान काफी बढ़ गया है। राजनैतिक बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है। भाकपा माले का बदलो बिहार न्याय यात्रा रविवार को टिकारी पहुंचा। डाक बंगला परिसर में आयोजित सभा में माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने नीतीश कुमार की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा।
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में लंबे समय से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का शासन चल रही है। लेकिन राज्य में बुनियादी सवालों पर काम नहीं हुआ।
भाकपा माले नेता ने कहा कि बिहार से गरीबी दूर करने में एनडीए सरकार फेल रही है। उन्होंने नवादा में आगजनी की हुई घटना, स्मार्ट मीटर, आशा, जीविका व आंगनबाड़ी में कार्यरत महिलाओं की मानदेय बढ़ोतरी व सरकारी कर्मी का दर्जा देने, शराबबंदी, रोजगार, शिक्षा के मुद्दे पर सरकार को घेरा। दीपाकंर भटाचार्य ने कहा कि बिहार उत्पात और उन्माद का राज्य बनता जा रहा है। इस राज्य में गरीबों को उनकी मूंछ रखने पर हत्या कर दी जाती है। हिन्दू मुसलमान में बांटा जा रहा है। श्री भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि राज्य व केंद्र सरकार संविधान से नहीं मनुस्मृति से चलाई जा रही है। आगामी 27 अक्टूबर को पटना में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया।
दशरथ मांझी की प्रतिमा का किया अनावरण
सभा को फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, घोसी विधायक रामबली यादव, एमएलसी शशि यादव, जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष धनंजय कुमार ने भी संबोधित करते हुए राज्य व केंद्र सरकार के विरुद्ध हमला बोला। सभा का संचालन जिला कमिटी सचिव निरंजन कुमार ने किया। इससे पहले धर्मशाला से टिकारी के लिए चली पद यात्रा में दरियापुर में ग्रामीणों के सहयोग से स्थापित दशरथ मांझी की प्रतिमा का दीपांकर भट्टाचार्य ने अनावरण किया। पंचानपुर अम्बेडकर चौक पर जनसंवाद किया गया। जीविका दीदियों ने माले महासचिव को मांग पत्र सौंपा।
सभा की समाप्ति के बाद दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में पदयात्रा रवाना हुई जो देर शाम शाहगंज पहुंची। पार्टी नेता शाहगंज में विश्राम कर आज सोमवार को मउ में सभा का आयोजन कर पदयात्रा अरवल के लिए रवाना हो जाएगी। पदयात्रा के दौरान जिला पार्षद बालेश्वर यादव, ऐपवा जिला सचिव रीता बरनवाल, उपेंद्र यादव, तारिक अनवर, राजद नेता सुरेश प्रसाद यादव, अवधेश यादव, बंटी यादव, जिला कमेटी सदस्य रवि कुमार, रोहन यादव, फुलेंद्र कुमार, रामजी दास मौजूद रहें।