दिल्ली चुनाव में प्रचार करेंगे नीतीश, ललन और संजय झा, जेडीयू ने जारी की स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली की एक सीट पर जेडीयू चुनाव लड़ रही है और बाकी सीटों पर एनडीए के सहयोगियों के लिए प्रचार करेगी। स्टार कैंपनर्स में सीएम नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, ललन सिंह समेत 20 लोगों के नाम शामिल हैं।
दिल्ली चुनाव के लिए जेडीयू ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से सांसद ललन सिंह समेत 20 स्टार कैंपनर्स शामिल हैं। लिस्ट में रामनाथ ठाकुर, केसी त्यागी, अशोक चौधरी, देवेश चंद्र ठाकुर, श्याम रजक, श्रवण कुमार, गुलाम रसूल बलियावी, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, कौशलेंद्र कुमार, लेसी सिंह मदन सहनी, आरपी मंडल, जमा खान, चंदेश्वर चंद्रवंशी, भारती मेहता, दयानंद राय और संजय कुमार का नाम शामिल है।
आपको बता दें जदयू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुराड़ी सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा गुरुवार को करी दी है। इस सीट पर जदयू दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार एनडीए उम्मीदवार बनाए गए हैं। पिछली बार 2020 के चुनाव में भी शैलेंद्र कुमार बुराड़ी से लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे थे। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उम्मीदवार की जानकारी दी।
मालूम हो कि 2020 के दिल्ली चुनाव में जदयू ने बुराड़ी के साथ संगम विहार में भी प्रत्याशी उतारा था। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस संबंध में कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों की साझेदारी हो चुकी है। हम बुराड़ी सीट से लड़ रहे हैं। पूरी तैयारी के साथ हमलोग दिल्ली की जनता से एनडीए की सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद मांगेंगे।