Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Lallan and Sanjay Jha will campaign in Delhi elections JDU releases list of star campaigners

दिल्ली चुनाव में प्रचार करेंगे नीतीश, ललन और संजय झा, जेडीयू ने जारी की स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली की एक सीट पर जेडीयू चुनाव लड़ रही है और बाकी सीटों पर एनडीए के सहयोगियों के लिए प्रचार करेगी। स्टार कैंपनर्स में सीएम नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, ललन सिंह समेत 20 लोगों के नाम शामिल हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 18 Jan 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली चुनाव के लिए जेडीयू ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से सांसद ललन सिंह समेत 20 स्टार कैंपनर्स शामिल हैं। लिस्ट में रामनाथ ठाकुर, केसी त्यागी, अशोक चौधरी, देवेश चंद्र ठाकुर, श्याम रजक, श्रवण कुमार, गुलाम रसूल बलियावी, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, कौशलेंद्र कुमार, लेसी सिंह मदन सहनी, आरपी मंडल, जमा खान, चंदेश्वर चंद्रवंशी, भारती मेहता, दयानंद राय और संजय कुमार का नाम शामिल है।

आपको बता दें जदयू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुराड़ी सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा गुरुवार को करी दी है। इस सीट पर जदयू दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार एनडीए उम्मीदवार बनाए गए हैं। पिछली बार 2020 के चुनाव में भी शैलेंद्र कुमार बुराड़ी से लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे थे। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उम्मीदवार की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव नहीं लड़ेगी RJD, तेजस्वी का ऐलान; पशुपति पारस पर दिया बड़ा बयान
ये भी पढ़ें:बिहारियों का अपमान कर रहे तेजस्वी, मंगल पांडे का आरोप; केजरीवाल पर किच-किच

मालूम हो कि 2020 के दिल्ली चुनाव में जदयू ने बुराड़ी के साथ संगम विहार में भी प्रत्याशी उतारा था। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस संबंध में कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों की साझेदारी हो चुकी है। हम बुराड़ी सीट से लड़ रहे हैं। पूरी तैयारी के साथ हमलोग दिल्ली की जनता से एनडीए की सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद मांगेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें