मोदी के पैर छूने लगे नीतीश, पीएम ने कुर्सी से उठकर रोका; दरभंगा की सभा का VIDEO वायरल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुके। हालांकि, प्रधानमंत्री ने उन्हें तुरंत रोकते हुए खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुके। उस वक्त पीएम मोदी मंच पर अन्य मेहमानों के साथ बैठे हुए थे। हालांकि, नीतीश को पैर छूते देख पीएम तुरंत अपनी कुर्सी से खड़े हो गए और सीएम को ऐसा करते हुए रोक लिया। इसके बाद मोदी और नीतीश ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। फिर सीएम नीतीश, पीएम के बगल वाली कुर्सी पर जाकर बैठ गए। बता दें कि इससे पहले भी दो बार नीतीश, मोदी के पैर छू चुके हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दरभंगा में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दरभंगा के शोभन में बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास किया। वहीं, उन्होंने सड़क एवं रेलवे से जुड़ी कुल 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए।
सीएम नीतीश जैसे ही मंच पर पहुंचे, वे पीएम मोदी के सामने जाकर उनके पैर छूने के लिए नीचे झुके। हालांकि, पीएम मोदी ने उन्हें ऐसा करने से तुरंत रोक लिया और खुद खड़े होकर नीतीश का अभिवादन किया।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नीतीश ने मोदी के पैर छूए। इसी साल लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद जब दिल्ली में गठबंधन के संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई थी, तो सीएम नीतीश भी उसमें शामिल हुए थे। उस बैठक में नीतीश ने पीएम मोदी के पैर छुए थे, उस पर सियासी गलियारों में काफी चर्चा हुई थी।
मोदी और नीतीश ने की एक-दूसरे की जमकर तारीफ
दरभंगा की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की। दरभंगा में एम्स का शिलान्यास होने पर नीतीश ने पीएम मोदी का आभार जताया। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से खड़े होकर पीएम का अभिवादन करने को भी कहा। वहीं, प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में नीतीश के सुशासन और नीतियों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी और बिहार में नीतीश के नेतृत्व में एनडीए सरकार बखूबी काम कर रही है।