Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar should get Bharat Ratna Chirag Paswan supports JDU leader demand

नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए, जेडीयू नेता की मांग को चिराग पासवान का समर्थन

केंद्रीय मंत्री सह लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने नीतीश

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाMon, 7 Oct 2024 11:21 PM
share Share

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने भी इस मांग को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को भारत रत्न मिलना चाहिए। इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने पटना में पोस्टर लगाकर यह मांग उठाई थी, जिससे खुद उनकी पार्टी ने ही पल्ला झाड़ दिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की बात होनी चाहिए। यह अच्छी बात है। सीएम का राजनीतिक अनुभव बहुत से राजनेताओं से कम है। उनकी राजनीति से आप सहमत या असहमत जरूर हो सकते हैं। मगर यह बात सत्य है कि वे संघर्ष करके आज इस मुकाम तक पहुंचे और लंबे समय तक भारतीय राजनीति की एक धुरी बने रहे।

ये भी पढ़ें:नीतीश को भारत रत्न की मांग JDU का स्टैंड नहीं, मनीष ने पोस्टर से पल्ला झाड़ा

बता दें कि नीतीश और चिराग, दोनों की पार्टियां बीजेपी के साथ एनडीए में हैं। हालांकि, चिराग अक्सर नीतीश की नीतियों के विरोधी रहे हैं। अब चिराग के द्वारा नीतीश को भारत रत्न दिए जाने की मांग करने पर बिहार का सियासी पारा गर्मा गया है।

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार को भारत रत्न, मांग पर सियासत तेज; राजद ने क्या कहा?

दो दिन पहले पटना में जेडीयू नेता छोटू सिंह ने पोस्टर लगाकर नीतीश कुमार को बिहार का विकास पुरुष बताकर उन्हें भारत रत्न देने की मांग की थी। यह पोस्टर पटना में शनिवार को हुई जेडीयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से पहले लगाया गया था। हालांकि, नीतीश को भारत रत्न देने की मांग से जेडीयू ने पल्ला झाड़ दिया। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और नीतीश के करीबी नेता मनीष वर्मा ने कहा कि यह पार्टी का आधिकारिक स्टैंड नहीं है। यह पार्टी के एक नेता की महज एक भावना है, इसे पार्टी का कोई समर्थन नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें