Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU stand on Bharat Ratna to Nitish what Manish Verma said on making Bihar CM the PM

नीतीश कुमार को भारत रत्न की मांग जेडीयू का स्टैंड नहीं, मनीष वर्मा ने पोस्टर से पल्ला झाड़ा

  • जनता दल यूनाइडेड के महासचिव मनीष वर्मा ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग करना जेडीयू का स्टैंड नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पोस्टरबाजी किसी का निजी मसला है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 12:48 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग से जदयू ने पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और नीतीश के करीबी मनीष वर्मा ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग जेडीयू का स्टैंड नहीं है। जेडीयू प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने नीतीश को भारत रत्न देने की मांग करने का पोस्टर पटना में लगवाया था। पोस्टर जेडीयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से पहले लगवाया गया था। छोटू सिंह मंत्री अशोक चौधरी के करीबी हैं।

राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने पत्रकारों के पूछने पर कहा कि यह पार्टी के एक नेता की भावना है लेकिन इसे पार्टी का कोई समर्थन नहीं है। उन्होंने कहा- “एक खास व्यक्ति ने जो पोस्टर लगाया है, वो उनका मत है। पार्टी का ऐसा कोई ऑफिशियल स्टैंड नहीं है। पार्टी बिहार में विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे नेता 19 साल से बिहार की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं। ये कुछ लोगों की इच्छा हो सकती है लेकिन पार्टी का कोई समर्थन नहीं है। हमारे नेता अपने लिए कुछ नहीं चाहते हैं। वो सिर्फ बिहार के लोगों के लिए चाहते हैं। वो केंद्र सरकार से जो भी अनुरोध करते हैं, बिहार के लिए करते हैं। पोस्टर को तूल देने की जरूरत नहीं है।” मधेपुरा में पत्रकारों से बात करके हुए मनीष वर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार मजबूती से गठबंधन की सरकार चला रहे हैं जिसका लाभ बिहार की जनता को मिल रहा है।

नीतीश कुमार को भारत रत्न, मांग पर सियासत तेज; RJD ने बताया- जेडीयू क्यों कर रही यह मांग

मंत्री जमा खान के नीतीश कुमार को प्रधानंत्री बनना चाहिए बयान पर मनीष वर्मा ने कहा कि हर दल के कार्यकर्ताओं की इच्छा होती है कि उनके नेता ऊंचाई पर पहुंचें। इसमें उन्हें खुशी मिलती है। नीतीश एक सक्षम नेता हैं लेकिन इस सच्चाई से इनकार नहीं किया जा सकता कि 12 सांसदों के बल पर नीतीश को प्रधानमंत्री नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमलोग एनडीए में हैं और मजबूती के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिले भारत रत्न; पटना में लगे पोस्टर, जदयू नेता की मांग

इससे पहले नीतीश को भारत रत्न की मांग पर राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया था कि यह बीजेपी और जेडीयू की डील है। यादव ने कहा था कि सरकार बनने के समय ही छह माह बाद सत्ता के हस्तांतरण की बात हुई थी लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। तो दबाव बनाया जा रहा है कि भारत रत्न लो और सत्ता दे दो।

अगला लेखऐप पर पढ़ें