Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish has only one achievement he can go anywhere with anyone Jagdanand said on video challenge

नीतीश की एक ही उपलब्धि, वो किसी के साथ कहीं भी जा सकते हैं; वीडियो चैलेंज पर बोले जगदानंद

बिहार की सियासत में आरजेडी और जेडीयू आमने-सामने आ गए हैं। वीडियो चैलेंज के बीच राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि उनके पास एक ही उपलब्धि रही है, वे कहीं भी किसी के साथ जा सकते हैं। साथ ही उन्होने साल 2022 का एक वीडियो भी सार्वजनिक किया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 13 Sep 2024 05:45 PM
share Share

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के उस बयान पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। जिसमें उन्होने कहा था कि नीतीश कुमार गिड़गिड़ाए थे, और हाथ जोड़कर माफी मांगकर आरजेडी के साथ गठबंधन किया था। तेजस्वी ने इसका वीडियो होने का भी दावा किया था। जिसके बाद जेडीयू ने पलटवार करते हुए वीडियो को सार्वजनिक करने का चुनौती दी थी। इस बीच शुक्रवार को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साल 2022 का एक वीडियो फुटेज दिखाया है।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि माफी मांगकर दूसरी बार राजद के साथ जेडीयू ने सरकार बनाई थी। अब आरजेडी जनादेश लाकर राज्य में अगली सरकार बनाएगी। इसके साथ ही उन्होने 8 अगस्त 2022 को दस सर्कुलर रोड स्थित आवास में आयोजित एक कार्यक्रम का वीडियो फुटेज भी दिखाया। और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक ही उपलब्धि रही है, वे कहीं भी किसी के साथ जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:नीतीश के गिड़गिड़ाने का वीडियो है तो सार्वजनिक करें तेजस्वी,अशोक चौधरी का चैलेंज

आपको बता दें इससे पहले नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को चैलेंज देते हुए कहा था अगर उनके पास नीतीश कुमार का गिड़गिड़ाने और माफी मांगने का वीडियो है, तो वो उसे सार्वजनिक करें। इस तरह झूठ बोलने से कुछ नहीं होने वाला है। चौधरी ने कहा कि जेडीयू के साथ आने से किन-किन राजनीतिक दलों को फायदा हुआ है, सब जानते है आंकड़ा देखिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें