नीतीश कुमार के गिड़गिड़ाने का वीडियो है तो सार्वजनिक करें; तेजस्वी यादव को अशोक चौधरी का चैलेंज
जेडीयू नेता और बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर उनके पास नीतीश कुमार के लालू यादव के सामने गिड़गिड़ाने का वीडियो है, तो सार्वजनिक करें, झूठ बोलने से बेहतर होगा।
बिहार की सियासत में इन दिनों राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू ) के नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। फिर चाहे वो राज्य की कानून व्यवस्था हो, या फिर गठबंधन की राजनीति। आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार अपराध पर नीतीश सरकार को घेर रहे हैं। अब उनके उस बयान पर सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। जिसमें उन्होने कहा था कि नीतीश कुमार गठबंधन के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव के सामने गिड़गिड़ाए थे। और हाथ जोड़कर माफी भी मांगे थे। उसका वीडियो भी उनके पास है। जिस पर अब जेडीयू ने पलटवार किया है।
नीतीश सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव के पास ऐसा कोई वीडियो है, तो सार्वजनिक करें। झूठ बोलने से अच्छा है कि उसे सार्वजनिक कर दें। जब आप पब्लिक में बोल रहे हैं, तो वीडियो भी पब्लिक में साझा करिए। अगर नीतीश कुमार का वीडियो है, जिसमें वो लालू यादव के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं। तो करिए सार्वजनिक हम लोग भी देखें।
अशोक चौधरी ने तेजस्वी के उस बयान का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होने कहा था कि हम लोगों ने दो-तीन बार उन लोगों का कल्याण कर दिया। लेकिन अब नहीं करेंगे। जिस पर चौधरी ने कहा कि माननीय नेता (नीतीश कुमार) के साथ आने से किन-किन राजनीतिक दलों को फायदा हुआ है, सब जानते है आंकड़ा देखिए। झूठ बोलना, एक ही बात को बार-बार रिपीट करने से कोई फायदा नहीं हैं। आंकड़ा देखिए जब-जब राजनीतिक दल नीतीश कुमार के साथ आए हैं। तो आंकड़े क्या कहते हैं। खुद समझ में आ जाएगा। 2015 से पहले क्या थे लालू यादव, कितनी सीटों पर थे, और नीतीश कुमार से अलायंस करने के बाद किस स्थिति पर आ गए। ये सब तो आंकड़ा कहता है। हम ज्यादा नहीं बोलेंगे।
तेजस्वी ने कहा था कि अशोक चौधरी बीजेपी के टच में हैं। जिस पर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम तो पुतिन और बाइडेन के संपर्क में भी हैं। इंटरनेशनल नेता हैं हम, तो जाहिर सी बात है भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के भी संपर्क होंगे।