Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़nitish cabinet minister bijendra yadav angry in party meeting and said i am not in jdu

JDU की बैठक से पहले बोले- मैं जनता दल में नहीं, मीटिंग से निकल बोले बिजेंद्र यादव- मजाक था

पटना में JDU कार्यालय के बाहर जब पत्रकारों ने बिजेंद्र यादव से सवाल किया कि अपने बैठक में जाने से पहले गुस्से में कहा था कि आप जदयू में नहीं है। इस पर उन्होंने कहा कि मैं मजाक में यह बात कही थी।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 16 Sep 2024 07:09 AM
share Share

बिहार की राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेताओं की की बैठक में अजीब वाकया हुआ। दरअसल सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने साथी बिजेंद्र यादव को लेकर मीडिया में खबर आई कि वो पार्टी से नाराज हैं। इस बैठक में शामिल होने आए बिजेंद्र यादव ने यहां तक कह दिया कि वो जनता दल में नहीं हैं। हालांकि, मीटिंग से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कह दिया कि वो तो सिर्फ मजाक में बोले थे। पार्टी कार्यालय में बैठक से पहले बिजेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हम जनता दल में नहीं हैं। काहे हमको बुलाए फिर।'

नीतीश कुमार के मंत्री बिजेंद्र यादव की नाराजगी की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ पाई। हालांकि, बिहार के ऊर्जा मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव ने मीटिंग से निकलने के बाद कुछ और ही बात कही। बिजेंद्र यादव ने कहा कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनेगी। पत्रकारों ने जब सवाल किया कि अपने बैठक में जाने से पहले गुस्से में कहा था कि आप जदयू में नहीं है। इस पर उन्होंने कहा कि मैं मजाक में यह बात कही थी।

बहरहाल बिजेंद्र यादव के शुरू में दिए गए बयान को लेकर मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि वो पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टरों में अपनी तस्वीर ना होने की वजह नाराज हो गए थे।

आपको बता दें कि पटना में जदयू कार्यालय के भीतर कर्पूरी सभागार में जदयू की एक बड़ी बैठक आयोजित हुई थी। जदयू में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर नई टीम बनने के बाद इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अचानक जदयू कार्यालय में भी पहुंचे थे। 

जदयू कार्यालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा कर रहे हैं। इसमें जदयू के प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद थे। हालांकि, सीएम नीतीश कुमार इस बैठक में मौजूद नहीं थे। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें