राजस्व कर्मचारी 20 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, सीओ के आवास भी पहुंची निगरानी टीम
मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की में जमीन के म्यूटेशन के लिए रिश्वत लेने के आरोप में राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रुपये की निगरानी टीम ने गिरफ्तार किया। इसके बाद कुढ़नी सीओ के आवास पर जांच के दौरान हंगामा हो गया।
पटना की निगरानी टीम ने कुढ़नी अंचल के अमरख एवं मनियारी हल्का इलाके के राजस्व कर्मचारी यशपाल कुमार को मंगलवार सुबह रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसे निगरानी टीम ने रामदयालू प्राज्ञा नगर मोहल्ला स्थित आवास से दबोचा। इसके बाद निगरानी टीम उसे लेकर कुढ़नी सीओ के अंचल कार्यालय स्थित आवास पर भी पहुंची। सीओ के आवास के पास जुटे लोगों ने निगरानी का विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान निगरानी टीम के साथ धक्का मुक्की की गई। फिर निगरानी टीम गिरफ्तार यशपाल कुमार को साथ में लेकर निगरानी टीम पटना रवाना हो गई। कुढ़नी सीओ पर तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की गई।
निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी वीरेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि मनियारी के नवीन कुमार चौधरी ने राजस्व कर्मचारी के खिलाफ शिकायत की थी। नवीन कुमार चौधरी की पैतृक संपत्ति की जमाबंदी उनके चार भाइयों के नाम से करनी थी। इसके लिए नवीन की ओर से आवेदन दिया गया था। आरोपी राजस्व कर्मचारी इसके लिए चारों भाइयों से 20-20 हजार रुपये की मांग की थी। नवीन ने घूस मांगे जाने की शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में की थी। जिसके बाद शिकायत का सत्यापन किया गया।
सत्यापन में राजस्व कर्मचारी के द्वारा घूस मांगे जाने की बात पुष्टि हुई। फिर नवीन को घूस के रुपये के साथ राजस्व कर्मचारी ने मंगलवार को अपने आवास पर बुलाया। यहां पर घूस के रुपये लेते हुए राजस्व कर्मचारी यशपाल कुमार को रंगेहाथ दबोच लिया गया। इसके बाद कर्मचारी से पूछताछ के बाद उसके संबंध में सत्यापन के लिए टीम सीओ के आवास पर गई। जहां पर कुछ लोगों ने गलत तरीके से विरोध शुरू कर दिया। हालांकि, कुछ देर में ही स्थिति स्पष्ट और सामान्य हो गई। निगरानी डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए राजस्व कर्मचारी यशपाल कुमार को बुधवार को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेजा जाएगा।