गया पुलिस ने TPC के पूर्व नक्सली कमांडर मनोज को दबोचा; 1 कट्टा, 2 राइफल और 28 गोलियां जब्त
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व नक्सली कमांडर मनोज यादव डेल्हा थाना क्षेत्र के कुजाप के पास आया हुआ है। एसएसपी ने तुरंत टिकारी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।
गया पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के पूर्व नक्सली कमांडर मनोज यादव को गिरफ्तार किया गया है। मनोज की निशानदेही पर उसके साथी विजय साव उर्फ मुखिया को पकड़ा है। पुलिस ने विजय साव के घर से एक कट्टा, दो राइफल और 28 कारतूस भी बरामद किया है।
डेल्हा थाने के कुजाप से मनोज को किया गया गिरफ्तार
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व नक्सली कमांडर मनोज यादव डेल्हा थाना क्षेत्र के कुजाप के पास आया हुआ है। एसएसपी ने तुरंत टिकारी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस और एसटीएफ की टीम कुजाप पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने भाग रहे कोंच थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज यादव को पकड़ा।
टीपीसी नक्सली मनोज यादव ने पूछताछ में बताया कि पूर्व की घटनाओं में उपयोग किए गए संगठन के हथियार को खैरा में विजय साव उर्फ मुखिया को घर में रखने के लिए दिए है। पुलिस खैरा गांव पहुंची और विजय साव के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कमरे में रखे हुए बक्से से एक कट्टा, तीन कारतूस जबकि दूसरे कमरे से भूसा में छिपाकर रखा गया दो राइफल और 25 कारतूस बरामद किया गया। हथियार बरामदगी मामले में कोंच थाने में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मनोज पर दर्ज है आठ मुकदमे
मनोज यादव पर गया जिले की मेन, बेलागंज, कोंच और बोधगया थाने में आठ मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया कि टीपीसी नक्सली मनोज यादव एवं उमेश यादव के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। मनोज पर सड़क निर्माण, आहर उड़ाही में लगी कंपनी से लेवी मांगने, योजना का काम बंद कराने, धमकी देने समेत कई आरोप शामिल है। कुरमांवा पंचायत सरकार भवन को गिराने का भी आरोप है। मनोज यादव की गिरफ्तारी और पुलिस के लगातार कार्रवाई एवं दबिश के भय से उमेश यादव ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। कहा कि पुलसिकर्मी पुरस्कृत किए जाएंगे।