Hindi Newsबिहार न्यूज़nia raid in a house in vaishali district bihar

बिहार में कई जगहों पर एनआईए का छापा, वार्ड पार्षद के घर से मिले बांग्लादेशी हथियार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हाजीपुर (वैशाली) और छपरा (सारण) में कई जगहों पर बुधवार को छापेमारी की है। सारण जिले के पसरा में वार्ड पार्षद के घर से बांग्लादेशी हथियार मिलने की बात सामने आ रही है। वहीं, वैशाली में एक वकील के घर को सील कर दिया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हाजीपुर/छपराWed, 18 Dec 2024 04:05 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के वैशाली और सारण जिले में बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कई जगहों पर छापेमारी की। सारण के परसा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद आयषा खातून के दो घरों पर एनआईए टीम ने तलाशी ली। उनके बेटे एवं वार्ड पार्षद मोहम्म करमुल्लाह अंसारी के घर से बांग्लादेशी हथियार मिलने की बात सामने आ रही है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। तत्कालीन डीआईजी मनु महाराज के कार्यकाल में भी बांग्लादेशियों को बुलाने एवं हथियार रखने के अलावा विदेशी मुद्रा के लेनदेन के मामले में करमुल्लाह के यहां छापेमारी हो चुकी है।

दूसरी ओर, वैशाली जिले में भी तीन जगहों पर अहले सुबह एनआईए की टीम ने रेड मारी। महुआ थाना इलाके के गौसपुर चकमजाहिद में अधिवक्ता स्व अनिल राय के पुत्र मुन्ना राय के यहां एनआईए की टीम ने छापेमारी की। लंबे समय तक चली छापेमारी के बाद टीम ने घर को सील कर दिया। यह मामला हथियार तस्हकरी से जुड़ा बताया जा रहा है।

हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित एक मकान में एनआईए की छापेमारी हुई। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह 5:00 बजे ही एनआईए की टीम हाजीपुर पहुंची। मकान के अंदर कई घंटों तक टीम ने तलाशी ली।

वैशाली के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि हाजीपुर एसडीओ रोड, बागमली कृष्णापुरी समेत जिले में तीन जगह पर एनआईए की टीम छापेमारी की। उन्होंने बताया कि इस छापेमारी के संबंध में बाकी डिटेल्स एनआईए ही देगी। बताया जा रहा है कि हथियार तस्कर प्रिंस के ठिकानों पर यह छापेमारी हो रही है।

पढ़ें: जीवित महिला के पोस्टमार्टम का आदेश जारी, डेथ मेमो भी तैयार; बिहार में गजब हुआ

बता दें कि इससे पहले सीतामढ़ी जिले में भी एनआईए की टीम ने 13 दिसंबर को छापेमारी की थी। टीम ने बाजपट्टी में एक मुर्गा दुकानदार अब्दुल अलीम के घर छापेमारी की थी। इस दौरान अब्दुल अलीम से काफी देर तक पूछताछ भी हुई थी।

इस छापेमारी को लेकर उस वक्त कहा जा रहा था कि टीम असम से जुड़े एक मामले में आरोपित की निशानदेही पर यहां पहुंची थी। टीम के सदस्यों ने अब्दुल अलीम के घर में रखी पेटी, अलमीरा इत्यादि को खंगाला था। एनआईए ने अब्दुल अलीम का मोबाइल भी जब्त कर लिया था। अब्दुल अलीम से बाद में एटीएस के अधिकारियों ने भी पूछताछ की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें