पटना में नया ओवरब्रिज, छपरा में फोरलेन बनेगा; नीतीश कैबिनेट की 9 एजेंडों पर मुहर
पटना में 109 करोड़ रुपये की लागत से नया रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा। छपरा में यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए फोरलेन रोड का निर्माण किया जाएगा। नीतीश कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर मंगलवार को मुहर लगाई गई।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में 9 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। पटना जिले के डुमरी हॉल्ट-पोठही रेलवे स्टेशन के बीच ओवरब्रिज के निर्माण के लिए 109 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। छपरा में बायपास से मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन रोड बनाया जाएगा, इसके लिए 43 लाख करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। लखीसराय जिले में एनएच 80 पर रामपुर से शृंगीऋषि धाम तक हाइवे के मजबूतीकरण के लिए 44 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। इसके अलावा सीएम नीतीश की महिला संवाद यात्रा को मंत्रिमंडल की मुहर लगाई गई है। नीतीश कैबिनेट ने सशस्त्र सेनाओं एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के शहीद कर्मियों के आश्रितों को मिलने वाली राशि में भी बढ़ोतरी की है।
बिहार कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव से पहले महिला संवाद यात्रा पर निकलेंगे। इसके लिए 225 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए कैबिनेट ने स्वीकृति दी है। इसके अलावा पटना में नेशनल हाइवे 83 पर नया रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। 109 करोड़ की लागत से बनने वाला यह पुल पटना-गया रेल लाइन पर डुमरी और पोठही के बीच बनेगा।
नीतीश कैबिनेट ने छपरा में दो सड़कें बनाने की मंजूरी दी है। छपरा मेडिकल कॉलेज के पास चार लेन सड़क का निर्माण होगा। इसकी लंबाई 1.40 किलोमीटर होगी। इसके पूर्व और पश्चिम में दो लेन की सड़कें बनेंगी, जिसकी दूरी 2 किलोमीटर होगी। इस सड़क पर 43.40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। छपरा मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज इस सड़क से जुड़ेंगे।
शहीद परिवार को मिलेंगे 21 लाख
राज्य कैबिनेट ने शहीद जवानों के परिवार को मिलने वाली राशि को भी बढ़ा दिया है। सेना में तैनात बिहारी या फिर केंद्रीय पैरा मिलिट्री फोर्स में काम करने वाले चाहे बिहारी हो या बिहार में किसी घटना में देश के कहीं के निवासी हो, उनकी मृत्यु होने पर अब 11 लाख की जगह 21 लाख की राशि दी जाएगी।