Hindi Newsबिहार न्यूज़Darbhanga Airport number of flights will increase new terminal to be developed

दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की संख्या बढ़ेगी, नया टर्मिनल भी बनेगा; त्योहार पर नहीं बढ़ेगा किराया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यात्रियों की संख्या को देखते हुए यहां एक नया टर्मिनल भी विकसित किया जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, नई दिल्ली/दरभंगाTue, 22 Oct 2024 09:36 AM
share Share

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां नया टर्मिनल बनाया जाएगा। साथ ही दरभंगा से विमानों की संख्या भी बढ़ेगी। इससे उत्तर बिहार के यात्रियों को देशभर के विभिन्न शहरों से सीधी फ्लाइट सुविधा मिल सकेगी। यह जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने उड़ान योजना के 8 साल पूरे होने पर दी।

उन्होंने कहा कि 2020 में शुरू हुए दरभंगा एयरपोर्ट से अभी हर सप्ताह 70 विमानों का परिचालन हो रहा है। इस एयरपोर्ट पर आने वाले दिनों में यहां से विमानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उड़ान योजना के तहत देश में लगातार नए एयरपोर्ट विकसित किए जा रहे हैं। 2014 में जहां भारत में 74 एयरपोर्ट थे तो वहीं इनकी संख्या बढ़कर 157 हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट का नया सिविल एन्क्लेव, 24 एकड़ में रनवे; 14 विमानों की पार्किंग

उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट का उदाहरण देते हुए बताया कि 2020 में जब इसे शुरू किया गया तो वहां से कई शहरों का जुड़ाव हुआ। कुछ ही समय में इस एयरपोर्ट ने यात्रियों की संख्या के मामले में चौंकाने वाले परिणाम दिए। उन्होंने बताया कि 2020 में जब इस एयरपोर्ट को बनाया गया तो वहां छोटा टर्मिनल रखा गया था, लेकिन यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण यहां पर टर्मिनल अब छोटा पड़ने लगा है। इसलिए यह तय किया गया है कि दरभंगा एयरपोर्ट पर टर्मिनल का विस्तार किया जाएगा और आने वाले समय में यहां पर विमानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

त्योहार पर महंगा न हो फ्लाइट टिकट

केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि त्योहार पर अधिक किराया नहीं वसूलने को लेकर कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्हें बताया गया है कि यात्रियों से अधिक किराया न वसूला जाए, लेकिन इसके साथ ही यह भी सच है कि जहां ज्यादा मांग होती है, वहां का किराया बढ़ जाता है। इसके अलावा किसी भी समय अगर एक-दो दिन पहले विमान टिकट लिया जाए तो वह पहले के मुकाबले महंगा मिलता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें