Hindi Newsबिहार न्यूज़Network of Bihar job racket in five states CBI investigation intensifies sonu muskan

बिहार में नौकरी ने नाम पर ठगी रैकेट का 5 राज्यों में नेटवर्क, सीबीआई को सोनू मुस्कान की तलाश

ठगी के रैकेट के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं, इसलिए मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है। इधर, गिरफ्तार सचेंद्र शर्मा के संबंध में सीबीआई ने भी मुजफ्फरपुर पुलिस से जानकारी मांगी है। मुजफ्फरपुर रेलवे भर्ती बोर्ड की फर्जी वेबसाइट पर नौकरी का विज्ञापन जारी कर बड़े पैमाने पर ठगी हुई थी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 13 Sep 2024 10:12 AM
share Share

रेलवे में टीसी ही नहीं भारतीय खाद्य निगम में नौकरी के नाम पर अलग-अलग राज्यों में सैकड़ों बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी का रैकेट चलाया गया है। इसकी जांच के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस की छह टीम झारखंड, प.बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली भेजी गई है। एक टीम ने सासाराम में रेलवे स्टेशन के पास ट्रेनिंग सेंटर की तलाशी ली। वहां से कई दस्तावेज जब्त किए गए। टीम कई लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है। रैकेट के मास्टरमाइंड सचेंद्र शर्मा से जुड़ी भजन गायिका सोनू मुस्कान की भी पुलिस ने तलाश तेज कर दी है।

ठगी के रैकेट के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं, इसलिए मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है। इधर, गिरफ्तार सचेंद्र शर्मा के संबंध में सीबीआई ने भी मुजफ्फरपुर पुलिस से जानकारी मांगी है। मुजफ्फरपुर रेलवे भर्ती बोर्ड की फर्जी वेबसाइट पर नौकरी का विज्ञापन जारी कर बड़े पैमाने पर ठगी हुई थी, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। इस संबंध में सचेंद्र शर्मा से सीबीआई भी पूछताछ कर सकती है।

एफसीआई में नौकरी दिलवाई गई है या नौकरी के नाम पर ठगी की गई है, इसका सत्यापन किया जा रहा है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि कई राज्यों से इस फर्जीवाड़े का जुड़ाव है। पुलिस की अलग-अलग टीम कार्रवाई में जुटी है। शीघ्र ही मामले में खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में 5 लाख गाड़ियां डिफॉल्टर, 1 हजार करोड़ बकाया; जानें सरकार का प्लान

मुजफ्फरपुर के दो बेरोजगारों से 15 लाख की गई ठगी अहियापुर निवासी मोहन कुमार और बेला के सौरभ कुमार ने रेलवे में नौकरी के नाम पर 15 लाख रुपये ठगी करने, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देने और ट्रेनिंग कैंप में झूठा प्रशिक्षण दिलवाने को लेकर बेला थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें सचेंद्र शर्मा के अलावा बाजार समिति के आलू प्याज व्यवसायी श्यामबाबू सिंह, भजन गायिका सोनू मुस्कान, दानापुर रेलवे डीविजन में कार्यरत कबीर, टेनर राजीव मिश्रा और वर्दमान जंक्शन का कर्मचारी बिंदा बिहारी वर्मा को भी नामजद आरोपित बनाया गया था।

मास्टरमाइंड सचेंद्र शर्मा की जमानत अर्जी खारिज

मुजफ्फरपुर जेल भेजे गए सचेंद्र शर्मा की गुरुवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ने जमानत अर्जी खारिज कर दी है। अब उनके वकीलों ने जिला जज के न्यायालय में जमानत अर्जी दाखिल करने की तैयारी शुरू कर दी है। दो दिनों पहले जेल भेजे गए मास्टर माइंड की जमानत अर्जी बुधवार को न्यायालय में दाखिल की गई थी। जिस पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए खारिज की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें