Four Arrested in Government Land Dispute Violence in Chand Bigaha Two Village फाइल दो, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsFour Arrested in Government Land Dispute Violence in Chand Bigaha Two Village

फाइल दो

सरकारी जमीन को लेकर हुई मारपीट के चार आरोपी गिरफ्तार इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इइ इ इइ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इइ इ इ इ इ इ इ

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 25 May 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
फाइल दो

सरकारी जमीन को लेकर हुई मारपीट के चार आरोपी गिरफ्तार अकोढीगोला एक संवाददाता। चंदा बिगहा टू गांव मे सरकारी जमीन को लेकर हुई मारपीट के चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चंदा बिगहा टू गांव मे सरकारी जमीन को लेकर आपस मे दो पक्ष आपस मे भीड पडे। जिसमे दोनो पक्ष से दर्जन लोग जख्मी हो गए थे। दोनो पक्ष के जख्मी कि आवेदन पर एक पक्ष से सात तो दुसरे पक्ष से ग्यारह लोग पर प्राथमिकी दर्ज किया। उन्होंने बताया की एक पक्ष के आरोपी संजय सिंह, राकेश कुमार तो दुसरे पक्ष से सुरेन्द्र सिंह व जयशंकर कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

वही बाजार मे ठेला लगाने को लेकर दो पक्ष मे हुई हिसंक आरोपी बजार निवासी मिलेश गुप्ता को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज दिया। प्रधानमंत्री की जनसभा को बनाने को लेकर कार्यकर्ताओ कि जनसर्प अकोढीगोला एक संवाददाता। भाजपा कार्यकर्ताओ ने प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा राजु गुप्ता के नेतृत्व मे डेहरी विधानसभा के कई गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाकर 30 मई को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अधिक से अधिक लोगों से चलने का अनुरोध किया। इन्होंने डेहरी, अकोढ़ी गोला प्रखंड के दर्जनों गांव में अपने कार्यकर्त्ता के साथ भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया तथा लोगों से अपील किया कि बिक्रमगंज में अधिक से अधिक संख्या मे पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों कि सफल बनाऐ । उन्होंने जनसंपर्क के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा देश के विकास में दिन-रात लगे रहते व बिहार का विकास करनी उनकी पहली प्राथमिकताओं में शामिल है। देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो लगातार कई बार बिहार का दौरा कर बिहार कि बिकास की हैं। यहांकी राज्य व देश को कई बड़ी सौगात दिऐ। जिसमें पटना सासाराम फोर लेन, पटना एयरपोर्ट का उद्घाटन, बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास सहित अन्य हजारों करोड़ की अन्य योजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री के द्वारा दी जाएगी। इन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। जनसंपर्क में अभियान में दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल थे। काराकाट में छापेमारी के दौरान नगद रुपये सहित कारतूस व हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ बिक्रमगंज ने प्रेस वार्ता के दौरान किया खुलासा काराकाट के शहरी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर बीते रात पुलिस ने की छापेमारी बिक्रमगंज, निज संवादददाता। रोहतास पुलिस को अपराध नियंत्रण में भारी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। इसकी जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार सजंय ने बताया कि एसपी के निर्देश पर काराकाट पुलिस ने थानाध्यक्ष भागीरथी कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के शहरी गांव में बीते रात छापेमारी कर अरमान आलम के घर से छिपा कर रखे हुए एक अवैध पिस्टल, दो मैगजीन, 11 जिन्दा कारतूस, एक काले-लाल रंग का 16 जीबी का एक पेन ड्राइव, एक मोबाईल, तीन लाख 97 हजार 600 सौ रूपये नगद, एक पल्सर मोटर साईकिल,एक स्कार्पियों बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए व्यक्ति अरमान आलम से पिस्टल, मैगजीन, गोली के बारे में पूछत्नाछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह पिस्टल, मैगजीन, गोली थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी मनीष मिश्रा कुछ दिन पहलं पैतीस हजार रूपया में खरीदे थे। इस सन्दर्भ में काराकाट थाना काण्ड संख्या 274/25, धारा-25 (1-b) a/26/35 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियुक्त अरमान आलम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। काण्ड के अनुसन्धानकर्त्ता पु०अ०नि० संजय कुमार यादव के द्वारा काण्ड अनुसन्धान में अग्रत्तर एवं त्वरित कारवाई करते हुए उपरोक्त काण्ड के दूसरे प्राथमिकी नामजद अभियुक्त मनीष मिश्रा उर्फ मुन्ना को रघुनाथपुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।इस दौरान एक अवैध पिस्टल, दो स्टीलनुमा खाली मैगजीन, 11 जिन्दा कारतूस, एक काले-लाल रंग का 16 जीबी का पेन ड्राइव, मोबाईल व 3,97,600 रूपये का नगद रुपये बरामद किए गए है। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार काराकाट थाना काण्ड संख्या-200/25, धारा-191(2)/191(3)/126(2)/115(2)/331(6)/333/299/196/324(4) BNS के अप्राथमिकी अभियुक्त अरमान आलम पर एक मुकदमा दर्ज है। जो अनुसन्धानन्तर्गत है। जब कि काराकाट थाना काण्ड संख्या 200/19, धारा-30(a) बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2016 के प्राथमिकी अभियुक्त मनीष मिश्रा उर्फ मुन्ना पर न्यायालय में आरोप पत्र संख्या-15/21 समर्पित की जा चुकी है। ये थे छापेमारी टीम में शामिल--- पु०अ०नि० भागीरथ कुमार, थानाध्यक्ष काराकाट, पु०अ०नि० रोहित कुमार, पु०अ०नि० रमण कुमार सिंह,पु०अ०नि० रविन्द्र कुमार सिंह,पु०स०अ०नि० रफीक अंसारी, सिपाही 970 राज,सिपाही 305 शिव कुमार,महिला सिपाही 1383 गुडिया कुमारी,महिला सिपाही 1566 स्वीटी कुमारी शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी दल शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए एसपी को पत्र भेजने की करवाई की जा रही है। फोटो कैप्शन--- बिक्रमगंज में प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ व अन्य पुलिस पदाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।