Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाHuge Consignment of Illegal Cough Syrup Seized at Nawada Checkpost One Arrested

53 लाख का नशीला कफ सिरप बरामद, तस्कर धराया

नवादा जिले के रजौली चेकपोस्ट पर मद्य निषेध विभाग ने एक कंटेनर से 345 कार्टन प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त किया। कुल 34,500 बोतलें, 3450 लीटर, जिसकी कीमत 53 लाख है, पकड़ी गई। चालक गिरफ्तार।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 31 Aug 2024 09:34 AM
share Share

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर नवादा जिले की अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित रजौली चेकपोस्ट पर एक पार्सल डिलीवरी कंटेनर से प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप एक बड़ी खेप जब्त किया है। घटना गुरुवार की देर रात की बतायी जाती है। उत्पाद टीम ने मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। कंटेनर से कुल 345 कार्टन विस्कॉफ नामक कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त की गयी। कार्टन से 100 एमएल की कुल 34 हजार 500 बोतलें बरामद की गयी। इसकी कुल मात्रा 3450 लीटर आंकी गयी है। इसकी कीमत खुले बाजार में करीब 53 लाख आंकी जा रही है। कंटेनर नंबर जेएच 01 ईक्यू 7800 जब्त कर ली गयी है। अधीक्षक मद्य निषेध अरुण कुमार मिश्रा को रजौली चेकपोस्ट के रास्ते नशीले प्रतिबंधित पदार्थ की खेप के आने की सूचना मिली थी। सूचना पर अवर निरीक्षक सन्नी कुमार के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आ रहे वाहनों की जांच के दौरान कफ सिरप की खेप बरामद की गयी। टीम में एएसआई राकेश कुमार शामिल थे। मधेपुरा लायी जा रही थी कफ सिरप कफ सिरप झारखंड के रांची के लालपुर से कंटेनर में लोड की गयी थी। पूछताछ में गिरफ्तार कंटेनर चालक ने बताया कि इसे मधेपुरा लाया जा रहा था। गिरफ्तार कंटेनर चालक से उत्पाद टीम पूछताछ कर रही है और इसके फॉरवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज का पता लगा रही है। कंटेनर चालक की पहचान जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के लुसिधानी गांव के प्रदीप यादव के बेटे उमेश यादव के रूप में की गयी। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी। बता दें कि एक माह में कफ सिरप की दूसरी खेप जिले में बरामद की गयी है। इससे पूर्व उत्पाद टीम ने 30 जुलाई को गोविन्दपुर चेकपोस्ट पर पश्चिम बंगाल से लायी जा रही कफ सिरप की खेप बरामद किया था। कफ सिरप की 2000 लीटर मात्रा जब्त की गयी थी। इसकी कीमत करीब 25 लाख आंकी गयी थी। नशे के लिए किया जाता है उपयोग कोडिन युक्त कफ सिरप का उपयोग बिहार में शराब के विकल्प के रूप में नशे के लिए किया जाता है। कोडिन युक्त कफ सिरप 2016 से ही राज्य में प्रतिबंधित है। सरकार द्वारा जारी बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत कोडिन युक्त कफ सिरप को मादक द्रव्यों में अधिसूचित करते हुए इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस कफ सिरप की बिक्री बिहार में प्रिंट कीमत से अधिक दर पर की जाती है। इसे पीने से नशा होने के कारण इसे प्रतिबंधित करते हुए सिर्फ रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर की अनुशंसा पर बिक्री की अनुमति दी गयी है। अधीक्षक मद्य निषेध के मुताबिक एक केमिस्ट अधिकतम 100 लीटर कफ सिरप एक बार में ला सकते हैं अथवा अपनी दुकान में रख सकते हैं। वर्जन रजौली चेकपोस्ट के रास्ते मादक पदार्थ की खेप लाये जाने की सूचना पर चेकपोस्ट की टीम को अलर्ट किया गया था। 3450 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गयी है। कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अभियोग दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।----------- अरुण कुमार मिश्रा, अधीक्षक मद्य निषेध नवादा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें