दरमानियां बाजार बना तालाब, राहगीरों का चलना दुश्वार
गोविंदपुर, संवाद सूत्रगोविंदपुर प्रखंड प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर-बरेव मुख्य मार्ग पर स्थित दरमानियां बाजार इन दिनों तालाब में तब्दील हो चुका है।

गोविंदपुर, संवाद सूत्र गोविंदपुर प्रखंड प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर-बरेव मुख्य मार्ग पर स्थित दरमानियां बाजार इन दिनों तालाब में तब्दील हो चुका है। सड़क पर इतना पानी जमा हो गया है कि राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। यहां तक कि वाहन चालक रोजाना जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे हैं। जलजमाव की यह समस्या नई नहीं है, लेकिन इस बार हालात इतने बदतर हो गए हैं कि सड़क का अस्तित्व ही कहीं खो गया लगता है। स्थानीय लोगों ने इससे बचाव के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
इस वजह से लोगों में आक्रोश है। बारिश का मौसम नहीं होने के बावजूद दरमानियां बाजार के बीचों-बीच पानी की बड़ी-बड़ी झीलें बन चुकी हैं, जिससे न केवल ट्रैफिक बाधित हो रहा है, बल्कि आसपास के दुकानदार और स्थानीय निवासी भी काफी परेशान हैं। स्थानीय लोग राहुल कुमार, मिथिलेश कुमार, कमल किशोर गुप्ता, जितेंद्र साव, रविंद्र साव, दयानंद लहेरी, राकेश लहेरी, विनय कुमार आदि ने बताया कि जल निकासी के लिए बनाए गए दोनों ओर के नाले कचरे से पूरी तरह जाम हो चुके हैं। प्रशासन की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की खामोशी से हम लोगों को हर दिन समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार यहां पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं। हम लोगों ने कई बार प्रखंड कार्यालय पहुंचकर इस समस्या से निदान की मांग की, लेकिन हर बार आश्वासन देकर लौटा दिया जाता रहा है। अगर जल्द ही इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम लोग आंदोलन का रुख अपना लेंगे। -------------------------- हर दिन आते हैं सैकड़ो लोग, मंडरा रहा बीमारी का खतरा गोविंदपुर प्रखंड का दरमानियां बड़ा बाजार है। यहां पर विनोबा नगर, इंदिरा नगर, सोरहा, डेरा, धनपुरी, बनिया बीघा, बक्सौती , कुतुरुचक आदि गांवों से हजारों लोग प्रतिदिन बाजार करने आए हैं। कोई सब्जी लेने आता है तो कोई कपड़ा खरीदने। हर तरीके की जरूरत यहां पर आकर ग्रामीण पूरी करते हैं, लेकिन अब बाजार में जलजमाव होने से वे भी कतरा रहे हैं। दुकानदारों ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को इस दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए, ताकि हम लोगों को व्यापार प्रभावित न हो। वहीं जलजमाव के कारण बाजार में तेजी से फैल रहे मच्छरों की वजह से मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी कई बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। घरों में दुर्गंध जाने के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं और बुजुर्गों का हाल बेहाल है। बीच-बीच में जब बारिश होती है तो यहां की स्थिति और दयनीय हो जाती है। सड़क और नाले का पानी घरों तक आ जाता है। बड़ी मुश्किल से हम लोग दिन काटते हैं। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो नाले की सफाई हुई न ही जलजमाव की स्थिति पर कोई ठोस कदम उठाया गया। सभी लोगों ने डीएम से इस दिशा में ठोस पहल करने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।