Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Naval Sharma left Chirag and returned to JDU Vashishtha Narayan got party membership

चिराग का साथ छोड़ फिर जेडीयू में लौटे नवल शर्मा, वशिष्ठ नारायण ने दिलाई पार्टी सदस्यता

लोजपा (आर) का साथ छोड़ नवल शर्मा दोबारा नीतीश कुमार की जेडीयू में शामिल हो गए हैं। जिसे वो अपनी घरवापसी बता रहे हैं। जदयू के प्रदेश कार्यालय, पटना में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवल शर्मा को जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 10 Sep 2024 11:28 AM
share Share

चिराग पासवान की लोजपा (आर) का साथ छोड़ नवल शर्मा दोबारा नीतीश कुमार की जेडीयू में शामिल हो गए हैं। जिसे वो अपनी घरवापसी बता रहे हैं। जदयू के प्रदेश कार्यालय, पटना में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नवल शर्मा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुरेंद्र पासवान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग जेडीयू के साथ जुड़े। नवल शर्मा को जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, रष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

आपको बता दें नवल शर्मा पहले भी जदयू में प्रवक्ता के पद पर चुके हैं। लेकिन 2021 में वो चिराग की एलजेपी (आर) में शामिल हो गए थे। और अब एक बार फिर से जदयू में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर नवल शर्मा ने कहा कि अब उनकी घरवापसी हुई है। नीतीश कुमार के साथ पहले भी काम कर चुका हूं। एक बार जिसने नीतीश जी के साथ काम कर लिया उसे जदयू के एजेंडे के अलावा कुछ नहीं भाएगा। एलजेपी (आर) के सभी पदों से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। अब उस पार्टी का हिस्सा नहीं हूं।

ये भी पढ़े:लालू को छोड़ फिर नीतीश के हुए श्याम रजक, बोले- घुटन में जी रहा था

वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव मिलजुल कर लड़ना है। विकास विरोधी और समाज विरोधी ताकतों के खिलाफ चुनाव लड़ना है। उन्होंने नवल शर्मा को आश्वस्त किया कि पार्टी आपके मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखेगी। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। और कहा कि जदयू एकलौती ऐसी पार्टी है जो सामाजिक सरोकार के मुद्दों की राजनीतिक कर रही है।नीतीश कुमार ने बिहार को एक शिल्पी की तरह संवारा है। मिट्‌टी और बालू से नीतीश कुमार ने बिहार को खड़ा करने का काम किया। आपको बता दें हाल ही में जदयू में आरजेडी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्याम रजक भी शामिल हुए हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें