Hindi Newsबिहार न्यूज़Narendra Modi coming Bihar again after two days PM will celebrate Birsa Munda birth anniversary in Jamui

दो दिन बाद फिर बिहार आएंगे नरेंद्र मोदी, जमुई में बिरसा मुंडा की जयंती मनाएंगे प्रधानमंत्री

पीएम नरेंद्र मोदी दरभंगा के बाद अब जमुई आने वाले हैं। दो दिन के भीतर यह उनका दूसरा बिहार दौरा होगा। जमुई में शुक्रवार को बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम रखा गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, जमुईWed, 13 Nov 2024 01:19 PM
share Share

PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन बाद वापस बिहार आ रहे हैं। शुक्रवार, 13 नवंबर को पीएम मोदी जमुई में आदिवासियों के भगवान माने जाने वाले बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाएंगे। जमुई जिले के खैरा प्रखंड स्थित बल्लोपुर गांव में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आदिवासियों को कई सौगातें भी देने वाले हैं। इस दौरान धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को ही बिहार दौरे पर आए और दरभंगा में उन्होंने एम्स समेत सड़क और रेलवे की कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

पीएम मोदी के जमुई सभा की तैयारी अंतिम चरण में है। बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी आलोक राज ने मंगलवार को जमुई में प्रस्तावित सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। डीजीपी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। समारोह स्थल को अभेद्य किले में तब्दील किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:मोदी ने दरभंगा से झारखंड को साधा, PM ने वोटरों से की अधिक से अधिक मतदान की अपील

जमुई में बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी आने की पूरी संभावना है। इसके अलावा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इस कार्यक्रम में मौजूद रह सकते हैं।

6500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी जमुई के खैरा स्थित बल्लोपुर मैदान में देश को 6500 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान आदिवासियों को समर्पित कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा। उनके कार्यक्रम से विभिन्न राज्यों के लोग वर्चुअली जुड़ेंगे। वहीं, पीएम बिहार के 24 जिलों से टू वे कनेक्टिविटी (दोनों तरफ से संवाद) भी करेंगे।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स की आधारशिला रखी, बोले- मैंने एक गारंटी पूरी कर दी

पीएम की जमुई सभा में भागलपुर से 10 हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमुई में प्रस्तावित सभा में दूसरे जिलों से भी बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। भागलपुर से बीजेपी और सहयोगी दलों के करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं को पीएम की सभा में पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। बिहार के कुल 12 जिलों से जनजाति समुदाय के लोग इस सभा में शामिल होंगे। इसके अलावा पड़ोसी राज्य झारखंड से भी बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और अन्य लोग पहुंचेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें