Weather Drizzle at midnight monsoon rain expected from tomorrow मौसम : आधी रात को हुई बूंदाबांदी, कल से मानसूनी बारिश के आसार, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWeather Drizzle at midnight monsoon rain expected from tomorrow

मौसम : आधी रात को हुई बूंदाबांदी, कल से मानसूनी बारिश के आसार

शहर के कुछ हिस्सों और कई प्रखंडों में मंगलवार रात 12 बजे के आसपास बूंदाबांदी हुई। इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 19 June 2024 02:00 AM
share Share
Follow Us on
मौसम : आधी रात को हुई बूंदाबांदी, कल से मानसूनी बारिश के आसार

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
शहर के कुछ हिस्सों और कई प्रखंडों में मंगलवार रात 12 बजे के आसपास बूंदाबांदी हुई। इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने बताया कि  20-21 जून से मॉनसूनी बारिश शुरू होने के आसार हैं। 19 से 23 जून तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर बिहार के जिलों में हल्की लू की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि दो दिनों में इसमें कमी आएगी। उसके बाद 20-21 से उत्तर बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश होगी, उसके बाद सक्रियता बढ़ेगी। इस अवधि में अधिकतम तापमान 37-39 और न्यूनतम तापमान 26-29 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। औसतन 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।