राजस्थान में भीषण लू का ऑरेंज अलर्ट, किन जिलों में बरसेगी आग? 9 मार्च तक का हाल
Rajasthan Mausam: राजस्थान में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। कई जिलों में भीषण लू चलने का ऑरेंज अलर्ट तक जारी किया गया है। इस रिपोर्ट में जानें 9 मार्च तक का हाल…

अगले छह दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में लू कहर बरपाएगी। लू के अटैक से प्रभावित होने वाले राज्य में राजस्थान भी शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार, 5 से 9 अप्रैल के दौरान राजस्थान में भीषण लू चलने की संभावना है। कई जिलों में इसको लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लू के अटैक से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी, पश्चिमी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और गुजरात शामिल हैं। IMD का कहना है कि अगले छह दिनों के दौरान मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा वक्त में राजस्थान के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 37 से 42 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1 से 4 डिग्री ज्यादा) रिकॉर्ड हो रहा है। राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 42.7 डिग्री सेल्सियस चित्तौड़गढ़ में 41.4 डिग्री (सामान्य से 4.5 डिग्री) रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 से 3 दिनों के दौरान सूबे में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। 6 से 7 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री जबकि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में यह 42 से 44 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है।
मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों के दौरान राजस्थान में कहीं-कहीं तेज लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार को भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, प्रतापगढ़, टोंक, जोधपुर और पाली जिलों के विभिन्न हिस्सों में तेज लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को भीषण लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने सात अप्रैल यानी सोमवार को भीलवाड़ा, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD ने बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, सीकर, टोंक, चुरू, जालौर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर जिलों के विभिन्न हिस्सों में तेज लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 8 और 9 अप्रैल को भीलवाड़ा, कोटा, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 8 और 9 अप्रैल को बूंदी, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, जालौर, नागौर, श्रीगंगानगर और पाली जिलों के विभिन्न हिस्सों में तेज लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई जगहों पर भी लू चलने की संभावना है। कुल मिलाकर राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में इस हफ्ते भीषण गर्मी वाला मौसम रहने वाला है।