Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरTrain Traffic Disruption in Muzaffarpur Due to Engine Failure

सिहो स्टेशन के पास मालगाड़ी का इंजन फेल, अप लाइन पर 40 मिनट ट्रैफिक प्रभावित

समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर सिहो स्टेशन के पास एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया, जिससे लगभग 40 मिनट तक रेल यातायात प्रभावित रहा। रेलवे ने तुरंत दूसरा इंजन भेजकर स्थिति को सामान्य किया। इस दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 16 Sep 2024 05:45 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के अप लाइन पर सिहो स्टेशन के पास सोमवार को मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया। इससे करीब 40 मिनट तक रेल ट्रैफिक प्रभावित रहा। आनन-फानन में ऑपरेटिंग विभाग ने नारायणपुर अनंत से दूसरा इंजन भेजकर रेल ट्रैफिक को चालू कराया। इससे पहले नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्कक्रांति, दरभंगा व बरौनी से खुलने वाली क्लोन स्पेशल, मौर्य एक्सप्रेस आदि ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर और सिहो के बीच फंसी रही। इस दौरान कई स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों को रोके जाने को लेकर रेलकर्मियों के साथ नोकझोंक भी किया। रेलवे के एक्स हैंडिल पर यात्रियों ने ट्रेनों को बिना वजह रोके जाने की शिकायत भी की।

जानकारी हो कि, मालगाड़ी सामानों का रैक लेकर नारायणपुर अनंत आ रही थी। सिहो स्टेशन के पास इंजन ने अचानक लोड लेना बंद कर दिया। लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर ने इसकी सूचना ऑपरेटिंग विभाग को दी और एक पावर यानी इंजन की मांग की। इससे बाद अप लाइन से परिचालित होने वाली ट्रेनों को ऑपरेटिंग विभाग द्वारा आनन-फानन में रोका गया। साथ ही, नारायणपुर अनंत से इंजन भेजकर उसे नारायणपुर अनंत लाया गया। सुबह 8.45 बजे इंजन फेल हुआ। 9.25 बजे दूसरे इंजन से मालगाड़ी को नारायणपुर अनंत के लिए रवाना किया गया। इसके बाद दूसरे स्टेशनों पर रूकी ट्रेनों को परिचालित किया गया।

ये ट्रेनें रहीं प्रभावित

02569 - दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस - 2.31 घंटा

02563 - बरौनी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस -2.24 घंटा

12565 - दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति - 22 मिनट

19038 - बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस - 30 मिनट

15027 - सम्बलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस - 50 मिनट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें