शिल्पा शेट्टी पर दायर परिवाद में पुलिस से मांगी गई रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर एक ज्वेलरी शोरूम के उद्घाटन के दौरान सड़क जाम करने का आरोप लगाया गया है। वादी अधिवक्ता ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर कर कहा कि कार्यक्रम के कारण यातायात दो...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर सीजेएम कोर्ट में दायर परिवाद के आलोक में कोर्ट ने काजी मोहम्मदपुर पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है। इस संबंध में वादी अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि पुलिस से कोर्ट ने पूछा है कि किसके आदेश से कार्यक्रम किया गया था। सड़क जाम को लेकर थाना से कोई एफआईआर की गई है या नहीं। कार्यक्रम से सड़क जाम होने पर क्या कार्रवाई की गई है। मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट ने दो दिसंबर की तिथि तय की है।
वादी अधिवक्ता ने बीते आठ अक्टूबर को सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर कराया था। इसमें आरोप लगाया था कि बीते सात अक्टूबर को मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक ज्वेलरी शोरूम के उद्घाटन के लिए मुजफ्फरपुर आई थीं। सड़क पर हुए उनके कार्यक्रम के कारण दो घंटे तक यातायात जाम कर दिया गया। वाहनों की लंबी कतार लग गई। बड़ी संख्या में लोग घंटों जाम से जूझते रहे। परिवाद में शिल्पा शेट्टी, डीएम सुब्रत कुमार सेन, ज्वेलरी शोरूम के प्रोपराइटर टीएम कल्याण और कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याण को आरोपित बनाया गया था। जिस पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। दो दिसंबर को सुनवाई की अगली तारीख तय की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।