Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरPolicewoman Demands Bribe for FIR Viral Audio Sparks Controversy in Muzaffarpur

कुढ़नी में एफआईआर दर्ज करने के लिए पीड़िता से मांगे गए पांच हजार

मुजफ्फरपुर में कुढ़नी थाना की महिला दारोगा अंजलि कुमारी पर पीड़ित महिला से एफआईआर दर्ज करने के लिए पांच हजार रुपये मांगने का आरोप है। वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है। पीड़िता ने डीआईजी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 19 Sep 2024 05:37 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कुढ़नी थाना में मारपीट की एफआईआर दर्ज करने के लिए महिला दारोगा द्वारा पीड़ित महिला से पांच हजार रुपये मांगने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। रुपये मांगने की आरोपित दारोगा का नाम अंजलि कुमारी बताया जा रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान अखबार वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में कुढ़नी थाने की पुलिस के खिलाफ डीआईजी बाबूराम और ग्रामीण एसपी विद्यासागर से भी पीड़िता ने शिकायत की है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि डीएसपी पश्चिमी टू अनिमेश चंद्र ज्ञानी से मामले की जांच कराई जा रही है। इसमें दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कुढ़नी थाना के हरिनारायणपुर निवासी अशोक कुमार की पत्नी बबिता देवी ने डीआईजी से की शिकायत में बताया है कि बीते 17 अगस्त को उनका बेटा क्रिकेट खेलकर आ रहा था। इस बीच गांव के ही पांच लोगों ने रॉड से मारकर उसे जख्मी कर दिया। एफआईआर के लिए थाना में आवेदन दिया गया। पांच दिनों तक आवेदन को दबाए रखा गया। इसके बाद दारोगा ने फोन किया। कहा कि आवेदन बदलना होगा। उनके पति थाने पर गए तो एफआईआर दर्ज कराने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की गई। ऑडियो रिकॉर्डिंग और थाने के सीसीटीवी फुटेज से भी जांच करने की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें