NDA Meeting in Muzaffarpur for PM Modi s Visit to Madhubani केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रहीं योजनाएं, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNDA Meeting in Muzaffarpur for PM Modi s Visit to Madhubani

केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रहीं योजनाएं

मुजफ्फरपुर के गोबरसही चौक स्थित एक होटल में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के मधुबनी दौरे के लिए एनडीए की बैठक हुई। बैठक में पार्टी नेताओं ने मुजफ्फरपुर से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 15 April 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रहीं योजनाएं

मुजफ्फरपुर। गोबरसही चौक स्थित एक होटल में 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान मुजफ्फरपुर की मजबूत उपस्थिति को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक हुई। अध्यक्षता भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, संचालन जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा व धन्यवाद ज्ञापन भाजपा पश्चिमी जिला अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने किया। मंगलवार को हुई बैठक में मुख्य अतिथि मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि मधुबनी के कार्यक्रम को लेकर वे आमंत्रण देने आए हैं। मुजफ्फरपुर से अधिक से अधिक संख्या में लोग इसमें शामिल हों। कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रहा है। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि आजादी के बाद यह पहलीबार है जब बिहार और केंद्र की सरकार एक साथ है। 2029 तक इसका भरपूर लाभ बिहार के विकास के लिए मिलेगा। एनडीए कार्यकर्ता अपनी संपूर्ण शक्ति से आनेवाले 6 महीने अपने क्षेत्र में लग जाएं। बिहार को डबल इंजन सरकार का भरपूर फायदा मिले, इसके लिए मुजफ्फरपुर से 11 विधानसभा में विरोधी के हाथ में एक भी सीट नहीं लगनी चाहिए। एनडीए प्रदेश संगठन संयोजक व जदयू प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने सभी विधानसभा से मजबूत उपस्थिति का संकल्प दिलाया। सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह, मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता व राजू सिंह, विधायक अशोक कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, अशोक चौधरी, जदयू प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, अजित कुमार, महेश्वर प्रसाद यादव समेत दर्जनों वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

मौके पर जिला संगठन प्रभारी रॉबिन सिंह, शैलेश कुमार शैलू, सौरभ कुमार साहेब, महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार, हरिवंश नारायण सिंह, प्रो. अरुण पटेल, सुरेश सिंह, रंजन कुमार, मनोज कुशवाहा, शिवेश्वर कुमार शर्मा, श्रवण झा, मनीष कुमार, अनीश कुमार, प्रभात रंजन, सतेन्द्र कुशवाहा, चंदन ठाकुर, नीरज चौधरी, सुनील कुमार सुमन, वंदना मिश्रा, अंजू कुमारी, सोनी तिवारी, पिंकी शाही, प्रो. संगीता, जितेंद्र मांझी, अभिषेक ठाकुर, मुकेश कुमार, मीना सर्राफ, सबना प्रवीण, कल्पना यादव, अनीता श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।