Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMIT Admissions 77 Students Enroll in B Tech Programs Across Various Disciplines

एमआईटी में दूसरे दिन 77 विद्यार्थियों ने लिया दाखिला

मुजफ्फरपुर में एमआईटी में बीटेक में 77 छात्रों ने दाखिला लिया। रजिस्ट्रार प्रो. रजनीश कुमार के अनुसार, विभिन्न ब्रांचों में छात्रों का चयन हुआ है। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में भी दाखिले की प्रक्रिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 4 Sep 2024 03:51 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। एमआईटी में दूसरे दिन बीटेक में 77 छात्रों ने दाखिला लिया। रजिस्ट्रार प्रो. रजनीश कुमार ने बताया कि रोबोटिक्स में 9, सिविल इंजीनियरिंग में 7, कंप्यूटर साइंस में 2, मैकेनिकल में 15, इलेक्ट्रिकल में 20, ईसीई में 9, केमिकल इंजीनियरिंग में 4 और आईटी में 11 छात्रों ने दाखिला लिया। उधर, राजकीय ब्वॉयज पॉलिटेक्निक और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पहले राउंड में छूटे हुए विद्यार्थियों का दाखिला भी शुरू हुआ। बीसीईसीई ने ऐसे छात्रों के लिए चार सितंबर की तारीख तय की थी। महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य प्रो. वरुण कुमार राय ने बताया कि कॉलेज में 32 सीटें अब भी खाली हैं। इन्हीं खाली सीट पर दाखिला लिया जाना है। बीसीईसीई ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दूसरे राउंड के दाखिले की भी संशोधित सूची जारी करने का पत्र जारी किया है। बीसीईसीई ने निर्देश दिया है कि छूटे हुए छात्र अगर चार सितंबर को नामांकन नहीं लेते तो उन्हें अब फिर से मौका नहीं मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें