Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMemu train service to operate between Darbhanga and Patliputra stations via Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा से पाटलिपुत्र के बीच चलेगी मेमू ट्रेन

रेलवे बोर्ड ने मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच मेमू ट्रेन की सेवा शुरू करने का आदेश जारी किया है। इस ट्रेन का परिचालन दरभंगा से शुरू होकर पाटलिपुत्र तक होगा और इससे कई स्थानों का सीधा संबंध...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 7 Aug 2024 01:16 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर, सीतमाढ़ी के रास्ते दरभंगा से पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच मेमू ट्रेन का परिचालन होगा। इसे लेकर रेलवे बोर्ड के निदेशक (कोचिंग) संजय आर नीलम ने आदेश जारी किया है। ट्रेन की समय सारिणी भी जारी की है। सिर्फ परिचालन तिथि की घोषणा बाकी है।

आठ कोच की इस मेमू ट्रेन का परिचालन दैनिक ट्रेनों की तर्ज पर होगा। यह दरभंगा से खुलकर कमतौल, जनकरपुर रोड, सीतामढ़ी, रुन्नी सैदपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, दीघा ब्रिज हॉल्ट रुकते हुए पाटलिपुत्र पहुंचेगी। यह दरभंगा से अहले सुबह तीन बजे खुलेगी, जो सीतामढ़ी सुबह सवा चार बजे और मुजफ्फरपुर पौने छह बजे पहुंचेगी। इसके बाद सुबह आठ बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी। वहीं पाटलिपुत्र से शाम साढ़े सात बजे खुलेगी, जो मुजफ्फरपुर रात नौ बजकर 25 मिनट, सीतामढ़ी रात 11.10 बजे और दरभंगा देर रात 12.55 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन के परिचालन पर खुशी जताते हुए जनकपुर रोड निवासी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि इससे सीतामढ़ी से दीघा घाट, पटना लगभग सवा तीन घंटे में पहुंच सकेंगे। वहां से एम्स, पीएमसीएच, हाईकोर्ट, सचिवालय, पटना जंक्शन, गांधी मैदान, बेली रोड पहुंचकर लोग अपना काम कर लौट सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें