पताही हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के खिलाफ सामूहिक आत्मदाह करेंगे ग्रामीण
पताही हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के खिलाफ स्थानीय लोगों का विरोध शुरू हो गया है। रूपवारा पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 सितंबर को डीएम के समक्ष सामूहिक आत्मदाह...
मड़वन, एक संवाददाता। पताही हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की प्रक्रिया शुरू होते ही स्थानीय लोगों का विरोध शुरू हो गया है। रूपवारा पंचायत के मुखिया मुकुंद कुमार की अध्यक्षता में रविवार को हवाई अड्डा के आसपास के ग्रामीणों की एक बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 11 सितंबर को डीएम के समक्ष सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा। इस दौरान डीएम के नाम लिखे पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, भूमि एवं राजस्व मंत्री, जलशक्ति मंत्री, अपर समाहर्ता, मड़वन सीओ को देने का निर्णय लिया गया।
लोगों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा जो नक्शा तैयार किया गया है, उससे बहोरा, पकड़ी पकोही, रसूलपुर एवं बाजितपुर कोदरिया के सैकड़ों लोग बेघर हो जाएंगे। इस परिस्थिति में हवाई अड्डा के लिए जितनी जमीन उपलब्ध है, उतने में ही हवाई अड्डा निर्माण कराने की मांग की है। पत्र पर सकलदेव साह, शंकर ओझा, नवलकिशोर प्रसाद, राजकुमार, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, प्रेम कुमार साह, शशिभूषण कुमार, नरेश भगत, नागा साह समेत सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।