Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरInvestigation Launched into Wrong Medication Case in Muzaffarpur Hospital

गलत दवा देने के मामले में सीएस ने दिया जांच का आदेश

मुजफ्फरपुर में बीपी की दवा के बदले मधुमेह की दवा देने के मामले की जांच सकरा प्रभारी करेंगे। मरीज सुरेन्द्र प्रसाद ने अस्पताल में गलत दवा मिलने की शिकायत की थी। सीएस डॉ. अजय कुमार ने अविलंब जांच कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 10 Sep 2024 02:55 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। बीपी की दवा के बदले मधुमेह की दवा देने के मामले की जांच सकरा प्रभारी करेंगे। सीएस डॉ. अजय कुमार ने मंगलवार को यह जिम्मेदारी दी है। अविलंब जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। मालूम हो कि सकरा के ढोली निवासी सुरेन्द्र प्रसाद ने सोमवार को सकरा अस्पताल से गलत दवा देने की शिकायत सिविल सर्जन से की थी। सीएस को बताया था कि बीते सात सितंबर को सकरा अस्पताल में बीपी की जांच कराई, जहां बीपी के बदले मधुमेह की दवा दे दी गयी। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गयी। इसके बाद दवा बंद कर दी। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है। सीएस ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें