Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरFirst Round Admissions Completed in Muzaffarpur Polytechnic Colleges

राजकीय में 213 और महिला पॉलिटेक्निक में 172 दाखिला

मुजफ्फरपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पहले राउंड का दाखिला शनिवार को पूरा हुआ। राजकीय पॉलिटेक्निक में 213 और महिला पॉलिटेक्निक में 172 छात्रों ने दाखिला लिया। दूसरे राउंड का दाखिला 16 अगस्त से शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 9 Aug 2024 03:57 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पालिटेक्निक कॉलेजों में शनिवार को पहले राउंड का दाखिला पूरा हो गया। राजकीय पॉलिटेक्निक में पहले राउंड में 213 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया तो महिला पॉलिटेक्निक में 172 छात्राओं ने दाखिला लिया। दूसरे राउंड का दाखिला 16 अगस्त से शुरू होगा।

राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग में 113 छात्रों ने रिपोर्ट की थी। 84 छात्रों ने दाखिला लिया है और 26 ने अपग्रेड कराया। तीन छात्रों ने नामांकन कैंसिल कराया। मैकेनिकल में 49 छात्रों ने रिपोर्ट की, 26 ने दाखिला लिया, 23 ने अपग्रेड का आवदेन किया। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 56 ने रिपोर्ट की, 37 ने दाखिला लिया और 17 ने अपग्रेड का आवेदन किया। दो छात्रों ने दाखिला कैंसिल कराया। इलेक्ट्रानिक्स में 46 छात्रों ने रिपोर्ट की, 29 ने दाखिला लिया, 17 ने अपग्रेड का आवेदन किया। कंप्यूटर साइंस में 50 छात्रों ने रिपोर्ट की, 37 ने दाखिला लिया, 12 ने अपग्रेड का आवेदन किया और 1 छात्र ने दाखिला कैंसिल कराया। कुल 314 विद्यार्थियों ने रिपोर्ट की, 213 ने दाखिला लिया, 95 ने अपग्रेड का आवेदन किया और छह ने नामांकन कैंसिल कराया।

महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य प्रो. वरुण कुमार राय ने बताया कि पहले राउंड की काउंसिलिंग में 305 छात्राओं ने रिपोर्ट की, 133 ने अपग्रेड के लिए आवेदन दिया और 172 छात्राओं ने दाखिला लिया। प्राचार्य ने बताया कि कंप्यूटर साइंस में 47, इलेक्ट्रिकल में 47, इलेक्ट्रानिक्स 20, सिविल में 52 और फूड प्रॉसेसिंग में 6 छात्राओं ने दाखिला लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें