Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरEmergency Overflow at Muzaffarpur Medical College 343 Patients Treated in 24 Hours

एसकेएमसीएच में बीमारों की कतार, इमरजेंसी में जमीन पर भी जगह नहीं

बीते 24 घंटे के अंदर मेडिकल की इमरजेंसी में 343 मरीज आए बेड फुल होने

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 19 Sep 2024 08:28 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, हिटी। मेडिकल कॉलेज में बीमारों की कतार लग गई है। एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में जमीन से लेकर बेड तक मरीजों से फुल हो गये हैं। बीते 24 घंटे के अंदर एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में 343 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। एसकेएमसीएच में कुल बेड की संख्या 80 है। बेड फुल होने जाने के कारण 50 से अधिक मरीजों का जमीन पर लिटाकर इलाज चल रहा है।

डॉक्टरों ने बताया कि इमरजेंसी में आने वाले मरीज पुरानी बीमारियों से ग्रस्त हैं। इनमें सांस और दिल की बीमारी वाले मरीज अधिक हैं। इसके अलावा डायरिया और उल्टी के भी काफी मरीज पहुंच रहे हैं। एसकेएमसीएच सूत्रों ने बताया कि वार्ड में भी जगह खाली नहीं है, इसलिए मरीजों को इमरजेंसी से समय पर वार्ड में शिफ्ट नहीं किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें