Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBike Owner Shocked by Online Ticket Issued in Muzaffarpur for His Vehicle in Vaishali

बाइक वैशाली में मुजफ्फरपुर में कट गया चालान

मुजफ्फरपुर में एक बाइक मालिक को मोबाइल पर चालान का मैसेज मिला, जिसमें उसकी बाइक का नंबर दूसरी बाइक पर लगा हुआ था। सुजीत कुमार ने ट्रैफिक डीएसपी को शिकायत की और जांच की मांग की। उनका दावा है कि उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 19 Sep 2024 08:20 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बाइक वैशाली में है और मुजफ्फरपुर में ऑनलाइन चालान कट गया। जब बाइक मालिक को मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज मिला तो वह दंग रह गए। मैसेज में आई तस्वीर को देखा तो उनके हैरत का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि, उसकी बाइक का नंबर दूसरी बाइक पर लगाकर मुजफ्फरपुर में चलाया जा रहा है। अब बाइक मालिक वैशाली जिले के हाजीपुर थाना के चिकनौटा युसुफपुर निवासी सुजीत कुमार ने ट्रैफिक डीएसपी को आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है।

सुजीत ने ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण को बताया कि उसकी बाइक पर हाई सिक्योरिटी वाला नंबर प्लेट लगा है। लेकिन, मुजफ्फरपुर में उसी नंबर की साधारण नंबर प्लेट लगाकर बाइक चलाई जा रही है। क्योंकि चालान वाले लिंक पर डाली गई तस्वीर साधारण नंबर प्लेट वाली बाइक दिख रही है। हालांकि, नंबर समान है। इससे आशंका है कि चोरी की बाइक पर उसकी बाइक का नंबर लगाकर अपराधी घूम रहे हैं और इससे अपराध को भी अंजाम दे सकते हैं। सुजीत ने बताया है कि उसकी बाइक के नंबर लिखकर मिठनपुरा इलाके में ट्रिपल सवार युवक बगैर हेलमेट के रेड लाइट से बीते 29 अगस्त को गुजरे थे। चालान के लिंक पर क्लिक करने पर आई तस्वीर में स्पष्ट दिख रहा है कि बाइक तीनों युवक सफेद शर्ट और काला पैंट में है। पीछे बैठे युवक के पीठ पर पिट्ठू बैग भी है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तीनों किसी कार्यालय के कर्मी होंगे। ट्रैफिक डीएसपी ने आईसीसीसी के कर्मी को उक्त नंबर प्लेट वाली बाइक के दोबारा दिखने पर संबंधित थाने को सूचना देकर उसे पकड़वाने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें