Bihar University Vocational Course Entrance Exam on June 5 Apply from May 19 वोकेशनल की प्रवेश परीक्षा 5 को, कल से आवेदन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar University Vocational Course Entrance Exam on June 5 Apply from May 19

वोकेशनल की प्रवेश परीक्षा 5 को, कल से आवेदन

बीआरएबीयू में वोकेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा 5 जून को होगी। आवेदन के लिए पोर्टल 19 मई से खुल जाएगा और 30 जून तक छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा का रिजल्ट 8 जून को जारी किया जाएगा और कक्षाएं 1...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 17 May 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
वोकेशनल की प्रवेश परीक्षा 5 को, कल से आवेदन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में वोकेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा पांच जून को होगी। 19 मई से आवेदन के लिए पोर्टल खुल जायेगा। इसकी जानकारी बीआरएबीयू की सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि 30 जून तक छात्र ऑनलाइन आवेदन विवि के पोर्टल पर कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए एक ही विकल्प दिया जायेगा। यानी छात्र बीसीए या बीबीए दोनों में से कोई एक ही विषय में नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। सर्टिफिकेट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। परीक्षा के लिए चार जिलों में केंद्र बनाये जायेंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिम चंपारण मिलाकर एक केंद्र बनाया जायेगा।

सीसीडीसी ने बताया कि आवेदन करते समय छात्रों को पूर्ववर्ती कक्षा के अंकपत्र, जाति प्रमाणपत्र और आधार कार्ड का नंबर अपलोड करना होगा। अगर छात्र स्नातक के लिए आवेदन कर रहा है तो उसे 12वीं का अंकपत्र और पीजी के लिए आवेदन कर रहा है तो उसे स्नातक का अंकपत्र अपलोड करना होगा। आठ जून को जारी होगा रिजल्ट सीसीडीसी ने बताया कि वोकेशनल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आठ जून को जारी किया जायेगा। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। प्रवेश परीक्षा 100 नंबर की होगी। परीक्षा में 50 सवाल पूछे जायेंगे। सारे सवाल 12वीं स्तर के होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र क्वांटिटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रिजनिंग, वर्बल कम्युनिकेशन और जीके की तैयारी कर लें। सीसीडीसी ने बताया कि आठ जून को रिजल्ट आने के बाद 15 से 30 जून तक एडमिशन होगा और 1 जुलाई से कक्षा शुरू होगी। प्रवेश परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जून को छात्र विवि की वेबसाइट से अपलोड कर सकते हैं। एक ही जिले का कॉलेज चुन सकेंगे छात्र सीसीडीसी ने बताया कि वोकेशनल कोर्स में आवेदन करने वाले छात्र एक ही जिले के कॉलेज में नामांकन का विकल्प दे सकेंगे। अगर छात्र मुजफ्फरपुर का विकल्प पोर्टल पर डालेंगे तो सिर्फ मुजफ्फरपुर जिले के ही कॉलेज खुलकर आयेंगे। सीसीडीसी ने बताया कि हमलोगों ने छात्रों की सहूलियत के लिए पोर्टल को काफी सरल बनाया है। पोर्टल पर ही हर स्टेप की जानकारी छात्रों का मिल जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।