Hindi Newsबिहार न्यूज़murder of the first for another lover dead body was burnt along with the bike the girlfriend became the murderer nawada

दूसरे प्रेमी के लिए पहले की हत्या; बोरे में बंदकर बाइक समेत फूंका, Video वायरल के डर से प्रेमिका ने रची थी साजिश

नवादा में कंप्यूटर कोचिंग संचालक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने मृतक प्रवीण की प्रेमिका और उसके दूसरे प्रेमी समेत तीन लोगों को पकड़ा है। जिसमें एक नाबालिग भी है। 9 नवंबर को अधजली बाइक से बंधे बोरे में प्रवीण का शव बरामद हुआ था।

sandeep हिन्दुस्तान, नवादाSat, 16 Nov 2024 11:40 AM
share Share
Follow Us on

नवादा पुलिस ने सनसनीखेज कंप्यूटर कोचिंग संचालक की हत्या का पांच दिनों के भीतर खुलासा कर दिया है। नवादा पुलिस की एसआईटी ने तकनीकी सर्विलांस और साक्ष्यों की मदद से हत्या में शामिल मृतक की प्रेमिका समेत तीन आरोपितों को अलग-अलग जगहों से पकड़ लिया। इस हत्याकांड को मृतक प्रवीण की प्रेमिका भवानी ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पहले प्रवीण को घर बुलाया, फिर अपने प्रेमी के साथ गला दबाकर मार डाला। इसके बाद बोरे में शव को रखकर बाइक समेत फूंक दिया था। पुलिस ने बताया कि प्रवीण के पास भवानी के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो थे। जिनके वायरल होने के डर ने उसने अपने नए प्रेमी के साथ इस साजिश को अंजाम दिया था।

इस हत्याकांड में एक नाबालिग शामिल है। इनकी निशानदेही पर मृतक की अधजली मोबाइल, पैनकार्ड व पर्स के अलावा घटना में इस्तेमाल रस्सी बरामद की गयी है। गिरफ्तार आरोपितों में पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दिऔरा गांव के अभय कुमार उर्फ पप्पू सिंह की बेटी भवानी कुमारी, पकरीबरावां थाना क्षेत्र के आसमां गांव के सदन सिंह का बेटा सुधांशु कुमार शामिल हैं।

वहीं इस घटना में शामिल 10 वर्षीय एक नाबालिग को निरुद्ध कर लिया गया है। सुधांशु ने भवानी के साथ मिलकर पूर्व नियोजित साजिश के तहत प्रवीण को फोन कर 9 नवंबर की रात नवादा न्यू एरिया स्थित भवानी के किराये के मकान पर बुलाया। तीनों ने मिलकर गला घोंटकर प्रवीण की कमरे में ही हत्या कर दी। एसपी ने सदर एसडीपीओ-1 हुलास कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी।

ये भी पढ़ें:बक्सर में रिटायर्ड फौजी ने किया सुसाइड, खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने शुक्रवार की शाम पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि प्रेम प्रसंग के कारण कोचिंग संचालक की हत्या कर दी गयी। उसकी हत्या में शामिल सभी तीन आरोपित पकड़ लिये गये हैं। इनमें से एक नाबालिग है। एसपी के मुताबिक करीब तीन वर्ष पूर्व प्रवीण का संपर्क भवानी कुमारी से हुआ था। उसी वक्त से दोनों के बीच संबंध थे।

इस बीच करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भवानी व उसका भाई नवादा के न्यू एरिया मोहल्ले में किराये के एक मकान में आकर रहने लगे। भवानी बीए पार्ट-1 की छात्रा थी। इस दौरान पकरीबरावां के ही एक युवक सुधांशु से भवानी का संपर्क हुआ। सुधांशु न्यू एरिया में भवानी के समीप ही एक अन्य मकान में किराये पर रहता था और शहर में इंटर की पढ़ाई कर रहा था।

ये भी पढ़ें:बहू के अफेयर का विरोध करने पर आशिक ने सास को मार डाला, मुंह में गोली दागी

नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने शुक्रवार की शाम पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि प्रेम प्रसंग के कारण कोचिंग संचालक की हत्या कर दी गयी। उसकी हत्या में शामिल सभी तीन आरोपित पकड़ लिये गये हैं। इनमें से एक नाबालिग है। एसपी के मुताबिक करीब तीन वर्ष पूर्व प्रवीण का संपर्क भवानी कुमारी से हुआ था। उसी वक्त से दोनों के बीच संबंध थे।

इस बीच करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भवानी व उसका भाई नवादा के न्यू एरिया मोहल्ले में किराये के एक मकान में आकर रहने लगे। भवानी बीए पार्ट-1 की छात्रा थी। इस दौरान पकरीबरावां के ही एक युवक सुधांशु से भवानी का संपर्क हुआ। सुधांशु न्यू एरिया में भवानी के समीप ही एक अन्य मकान में किराये पर रहता था और शहर में इंटर की पढ़ाई कर रहा था।

|#+|

सुधांशु के प्रेम वश में आकर भवानी ने अपने पूर्व के प्रेमी प्रवीण के बारे में उसे सब कुछ बता दिया। भवानी के मोबाइल से चैट करने पर सुधांशु को पता चला कि प्रवीण के पास भवानी के कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो उसके पास हैं। भविष्य में फोटो और वीडियो वायरल करने के डर से सुधांशु ने प्रवीण की हत्या की, दोनों के साथ मिलकर साजिश रची थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें