Hindi Newsबिहार न्यूज़Bahu lover killed Saas shot her dead for opposing daughter in law love affair

बहू के अफेयर का विरोध करने पर आशिक ने सास को मार डाला, मुंह में गोली दागकर हत्या

पटना के पालीगंज में बहू के अफेयर का विरोध करने पर उसके आशिक ने सास की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने महिला को उसके पति के सामने ही मौत के घाट उतार दिया।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 09:14 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के पटना जिले में अपने बहू के लव अफेयर का विरोध करने पर सास की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बहू के आशिक ने ही सास को मौत के घाट उतार दिया। वारदात पालीगंज के सिगोड़ी थाना इलाके के देवरिया गांव में गुरुवार रात को हुई। मृतका की पहचान देवरिया निवासी गुड्डी देवी (40) के रूप में हुई है। आरोपी ने पहले महिला पर धारदार हथियार से वार किया, फिर उसके मुंह में गोली दाग दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोपी सुंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसका गुड्डी देवी की बहू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस वारदात को उसने महिला के पति के सामने ही अंजाम दिया।

पालीगंज डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने बताया कि मृतका की बहू के साथ गांव के ही युवक सुंदर यादव प्रेम प्रसंग कई दिनों से चल रहा था। इसकी भनक सास गुड्डी देवी को लग गई। उसने बहू के अफेयर का विरोध करना शुरू कर दिया। सुंदर को यह नागवार गुजर रह था। गुरुवार रात जब सभी लोग खाने के बाद सो गए, तब अपराधी मौका देखकर घर में घुसा और गुड्डी के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद सुंदर ने महिला के मुंह में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:प्रेमिका के पिता ने रची थी साजिश, मुजफ्फरपुर डबल मर्डर में बड़ा खुलासा

बकौल डीएसपी-1 पुलिस ने अपराधी सुंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा को बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस को मृतका के शव के पास से एक तलवारनुमा हथियार, एक मिसफायर बुलेट और एक खोखा मिला है।

महिला के बेटे के साथ काम करता था सुंदर, राजस्थान में हुआ था बहू से प्रेम

आरोपी सुंदर महिला गुड्डी देवी के बेटे के साथ राजस्थान में मजदूरी का काम करता था। उस समय महिला की बहू भी राजस्थान में रहती थी। तभी दोनों के बीच जान-पहचान हुई। पिछले दिनों त्योहार में सुंदर और महिला की बहू गांव आए थे। सुंदर अक्सर उससे मिलने पहुंच जाता था। इस बात पर महिला को शक हुआ और उसने सुंदर का विरोध किया। इसी बात से खफा आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें