Hindi Newsबिहार न्यूज़Murder in Muzaffarpur Former Deputy Sarpanch who was running away to save his life was shot with bullets

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े मर्डर; जान बचाकर भाग रहे पूर्व उप सरपंच को गोलियों से भूना, 4 गोलियां मारी

मुजफ्फरपुर में पूर्व उप सरपंच हरिहर भगत की फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक हरिहर भगत प्रसाद अपने घर लौट रहे थे। तभी शनि मंदिर से आगे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।

sandeep हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 9 Nov 2024 04:16 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना इलाके में दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप मच गया। जब जान बचाकर भाग रहे पूर्व उप सरपंच को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। घटना पकड़ी बसारत गांव की है। जब में अपराधियों ने पूर्व उप सरपंच हरिहर भगत की फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक हरिहर भगत प्रसाद अपने घर लौट रहे थे। तभी शनि मंदिर से आगे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।

जिसके बाद जख्मी हालत में वो जान बचाकर भागे तो इस दौरान अपराधियों ने पीछा कर चार और गोलियां दाग दीं। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना पर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से चार खोखे बरामद किए। घटना की सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर और एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन घटनास्थल पहुंचे और घटना की छानबीन की।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या; छठ पर आए थे गांव

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक पॉल्ट्री फार्म चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके तीन पुत्र है। लोगों का यह भी कहना था कि मृतक का गांव के ही किसी व्यक्ति से जमीन विवाद चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट है। और फरार अपराधियों की तलाश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें