मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर से सनसनी, चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या; छठ मनाने आए थे गांव
मुजफ्फरपुर के पारू में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उनका परिवार छठ मनाने के लिए गांव आया था। दोनों शुक्रवार रात को घर से निकले थे, शनिवार को उनका शव शनिचरी स्थान के पास मिला। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पारू थाना इलाके के मोहजमा शनिचरी स्थान के पास दो लड़कों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय राजू दास और उसके 14 साल के भतीजे सूरज कुमार के रूप में हुई है। दोनों चाचा-भतीजे के सीने और सिर में गोली मारी गई। उनका परिवार छठ पर्व मनाने गांव आया था। बताया जा रहा है कि दोनों को किसी ने शुक्रवार रात 8 बजे फोन कर बुलाया था। वे बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे। बाइक और मोबाइल फोन घटनास्थल पर नहीं मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्या सागर मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। घटनास्थल को घेर दिया गया है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट को जांच के लिए बुलाया गया है। रात से ही दोनों की तलाश कर रहे परिजन का शव मिलने के बाद बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि राजू दास का परिवार बेंगलुरु में रहता है। वहीं, उसके भतीजे सूरज के पिता दिल्ली में रहकर काम करते हैं। छठ पर्व को लेकर परिवार के सभी लोग गांव आए हुए हैं। राजू भी बेंगलुरु से छठ मनाने घर आया था।
सूरज आठवीं में पढ़ाई कर रहा था। बेटे का शव मिलने के बाद रोते हुए राजू की मां लालमुणि देवी ने कहा कि रात में कॉल करके किसी ने बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी। वह आगे कुछ बोलतीं, तब तक अन्य परिजन एवं रिश्तेदारों ने उन्हें चुप करा दिया। पुलिस परिजन से पूरे मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।
सूरज कुमार का शव शनिचरी स्थान पर मिला है, जबकि उसके चाचा राजू दास का शव वहां से 200 गज की दूरी पर पाया गया। एसपी विद्या सागर ने बताया कि एफएसएल एक्सपर्ट से घटनास्थल की जांच कराने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच भेजा जाएगा। परिजन का बयान लेकर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।