Hindi Newsबिहार न्यूज़munna shukla surrender at patna court in brij bihari murder case

100 से अधिक गाड़ियों का काफिला लेकर सरेंडर करने निकले मुन्ना शुक्ला, बृज बिहारी मर्डर केस में जाना है जेल

मुन्ना शुक्ला के साथ 100 से अधिक गाड़ियों का कफिला निकला है। उनके काफिले को लेकर रामदयालु में वाहनों को रोक दिया गया। समर्थको का कफिला पटना तक साथ जायेगा। संभावना है कि मुन्ना शुक्ला को पेशी के बाद बेउर जेल भेजा जाये।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 Oct 2024 01:31 PM
share Share

बिहार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या में आजीवन कारावास की सजा के लिए पटना जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण करने से पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे नया टोला आवास से निकले। सुबह से ही आवास और मोहल्ला में समर्थकों की भाड़ी भीड़ जुटी हुई थी। मुन्ना शुक्ला के साथ 100 से अधिक गाड़ियों का कफिला निकला है। उनके काफिले को लेकर रामदयालु में वाहनों को रोक दिया गया। समर्थको का कफिला पटना तक साथ जायेगा। संभावना है कि मुन्ना शुक्ला को पेशी के बाद बेउर जेल भेजा जाये।

चर्चित बृज बिहारी हत्या कांड में सुप्रीम कोर्ट ने मुन्ना शुक्ला और पूर्वी चम्पारण के मंटू तिवारी पर जिला कोर्ट के आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा है। साथ ही 15 दिन के अंदर दोनों को आत्मसमर्पण का आदेश दिया था। 14 वे दिन बुधवार को मुन्ना शुक्ला सरेंडर कर रहे हैं।

13 जून 1998 को बृज बिहारी प्रसाद और उनके बॉडीगार्ड लक्ष्यमेश्वर साह की हत्या पटना में आईजीआईएमएस परिसर में कर दी गई थी। इसमें सूरजभान सिंह, मुन्ना शुक्ला, मंटू तिवारी, राजन तिवारी, समेत छह को पटना जिला कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। पटना हाई कोर्ट ने सभी की सजा को खत्म कर दिया। बाद में सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी जिसमें मुन्ना व मंटू को पुनः सजा हुई।

इससे पहले मुन्ना शुक्ला वैशाली के लालगंज में अपने समर्थकों के बीच नजर आए थे। यहां मुन्ना शुक्ला ने अपने समर्थकों से कहा था कि वो रहेंगे जेल में लेकिन उनसे मुलाकात इसी बंगले में होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें