ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा लाइट से जगमग हुआ जमालपुर स्टेशन, अद्धभुत राष्ट्रभक्ति
जमालपुर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूर्व रेलवे ने देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए 15 स्टेशनों पर वीडियो वॉल्स के माध्यम से वीडियो प्रसारित किए। साथ ही, स्टेशन भवनों को...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर की सफतला पर राष्ट्र भक्ति पर रेल प्रशासन ने देशवासियों को संदेश देने की कोशिश की है। इसी क्रम में पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने जमालपुर सहित करीब 15 स्टेशनों पर वीडियो वॉल्स के माध्यम से देशभक्ति से ओत-प्रोत वीडियो प्रसारित किया है, वहीं स्टेशन भवन पर तिरंगा लाइटिंग कर शहरवासियों को देशभक्ति की जज्बा से ओतप्रोत किया है। इस बावत पूर्व रेलवे कोलकाता के इंचार्ज सीपीआरओ दीप्ति मोय दत्ता ने बताया कि देश की सेवा में अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि पुनः करते हुए, हमारी मातृभूमि की रक्षा में सशस्त्र बलों की भावना को सम्मानित करने के उद्देश्य से, अपने अधिकार क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर वीडियो वॉल्स के माध्यम से देशभक्ति से भरे वीडियो एवं भारतीय राष्ट्रवाद की भावना को जगाने वाले वीडियो का प्रदर्शन कर रही है।
देश के एक संकटपूर्ण स्थिति से अदम्य साहस के साथ उबरने के इस अवसर पर पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशन एवं कार्यालय भवनों को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से सजी यह सजावट देशवासियों के भीतर देशभक्ति की भावना को और प्रबल करेगी। इधर, तिरंगा लाइटिंग की अद्धभुत दृश्य देखने को लेकर शहरवासियों की स्टेशन पर भीड़ उमड़ पड़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।