जिला में 02 नए चिकित्सकों की नियुक्ति
स्वास्थ्य विभाग ने मुंगेर जिले में दो नए एमबीबीएस चिकित्सकों की नियुक्ति की है। डा. मो. शाहिद इकबाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपुर और डा. सिम्मी शिल्पा को अनुमंडल अस्पताल तारापुर में...

मुंगेर, निज संवाददाता । स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुंगेर जिला में दो नए एमबीबीएस चिकित्सक को नियुक्त किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों चिकित्सकों को स्वास्थ्य केन्द्र आवंटित करते हुए 15 दिन के अंदर अपने कार्यस्थल पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुंगेर को उपलब्ध कराए गए चिकित्सकों में डा.मो.शाहिद इकबाल और महिला चिकित्सक डा. सिम्मी शिल्पा शामिल हैं। डा.शाहिद इकबाल की नियुक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपुर तथा सिम्मी शिल्पा की नियुक्ति अनुमंडल अस्पताल तारापुर में हुआ है। अवकाश समाप्ति के पश्चात दोनों चिकित्सक सिविल सर्जन कार्यालय में योगदान देंगे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।