Hindi NewsBihar NewsNawada NewsPolice in Nawada Conducts Vehicle Inspection Campaign Fines Amounting to 1 79 Lakh Imposed

विशेष वाहन जांच अभियान में 1.79 लाख लगाया जुर्माना

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।नवादा की पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान रविवार को 1258 दोपहिया, तिपहिया व चौपहिया वाहनों की वरीय अधिकारियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 15 April 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
विशेष वाहन जांच अभियान में 1.79 लाख लगाया जुर्माना

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान रविवार को 1258 दोपहिया, तिपहिया व चौपहिया वाहनों की वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में जांच की गयी। इस दौरान डिफॉल्टर पाये गये वाहनों पर 01 लाख 79 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। वाहनों का ऑन दी स्पॉट पुलिस पदाधिकारियों द्वारा एचएचडी से मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटा गया। पुलिस के मुताबिक मद्य निषेध अभियान को जिले भर में सुचारू रूप से लागू करने, जिले में विधि व्यवस्था बहाल रखने व कानून का राज बनाये रखने के लिए ये अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इसके तहत दिन व रात में निर्धारित अवधि के भीतर सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ वाहनों की जांच की गयी। नवादा के एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर जिले भर में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अपराध नियंत्रण को लेकर वाहनों की डिक्की आदि की सघनता से तलाशी ली जा रही है। विभिन्न पुलिस अनुमंडलों, सर्किलों व थाना क्षेत्रों में संबंधित एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों के निर्देशन में वाहनों की जांच की जा रही है। इसके तहत निर्धारित स्थलों, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे आदि मार्गों पर वाहनों की तलाशी का अभियान चलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें