Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsRobbery at Resort Thieves Steal Cash and Jewelry from Car in Rudki

कार के शीशे तोड़ लाखों की रकम चुराई

रुड़की, संवाददाता। रुड़की कोतवाली क्षेत्र के एक रिसॉर्ट के बाहर खड़ी कार से चोरों ने शीशा तोड़कर लाखों की नगदी व अन्य सामान चोरी करते हुए फरार हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 15 April 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
कार के शीशे तोड़ लाखों की रकम चुराई

रुड़की कोतवाली क्षेत्र के एक रिसॉर्ट के बाहर खड़ी कार से चोरों ने शीशा तोड़कर लाखों की नगदी व अन्य सामान चोरी करते हुए फरार हो गया। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोमवार की देर रात्रि मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। गंगनहर कोतवाली के बीएसएम कॉलेज के निकट निवासी भूपेन्द्र सिंह सन्त पुत्र सत्य पाल सिंह ने सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को उनकी बेटी की बारात पंजाब से हरिद्वार रोड स्थित एक रिसॉर्ट में आई हुई थी। दोपहर तीन बजे रिसॉर्ट के बाहर खड़ी कार में उन्होंने शगुन के करीब साढ़े तीन लाख रुपए, दो अंगूठी, एक चैन, पर्स में रखे 15 हजार रुपए रख दिए। चोर ने कार का पिछला शीशा तोड़कर बैग चोरी कर लिए। पुलिस ने आठ दिन बाद मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरु की हैं। सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें