Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme Hearing in Munger तारापुर दियारा पंचायत में ग्राम सभा सह जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme Hearing in Munger

तारापुर दियारा पंचायत में ग्राम सभा सह जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित

मुंगेर के तारापुर दियारा पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मजदूरों ने 400 रुपए दैनिक मजदूरी और 200 दिन काम की मांग की। उन्होंने मजदूरी भुगतान में देरी, कार्यस्थल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 20 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
तारापुर दियारा पंचायत में ग्राम सभा सह जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित

मुंगेर, एक संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत तारापुर दियारा पंचायत के पुस्तकालय सह ग्राम सभा कक्ष में सोमवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत ग्राम सभा सह जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मनरेगा से जुड़े मुद्दों की समीक्षा और मजदूरों की समस्याओं को सुनना था। जनसुनवाई के दौरान मजदूरों ने अपनी प्रमुख मांगों के रूप में प्रति दिन 400 रुपए मजदूरी तथा साल में 100 की बजाय 200 दिन काम दिए जाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि, वर्तमान में बढ़ती महंगाई के बीच 213 रुपए की दैनिक मजदूरी अपर्याप्त है, जिससे उनका गुजारा मुश्किल हो रहा है।

जनसुनवाई में ग्रामीण मजदूरों ने मजदूरी भुगतान में हो रही देरी, कार्यस्थलों पर सुविधा की कमी और पंचायत स्तर पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने जैसे कई मुद्दे भी उठाए। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका अलका कुमारी, डीआरपी इंतखाब आलम, एमएसएआरपी मुनमुन कुमारी, दीपक कुमार, पंचायत के पूर्व मुखिया बम बम चौधरी, उपमुखिया नवीन कुमार, वार्ड सदस्य संतोष कुमार एवं गोपाल सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने मिलकर पंचायत के विकास के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण विकास विभाग के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि, मजदूरों की मांगों और सुझावों को उच्च स्तर तक पहुंचाया जाएगा और जनहित में जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।