Lions Club of Jamalpur Distributes Bottled Water to 300 Train Passengers in Heat Relief Initiative उमस भरी गर्मी में रेलयात्रियों को लायंस ने बांटे शीतल व शुद्ध बंद बोतल पानी, राहत, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsLions Club of Jamalpur Distributes Bottled Water to 300 Train Passengers in Heat Relief Initiative

उमस भरी गर्मी में रेलयात्रियों को लायंस ने बांटे शीतल व शुद्ध बंद बोतल पानी, राहत

जमालपुर में लायंस क्लब के कार्यकर्ताओं ने 300 रेलयात्रियों के बीच शीतल और शुद्ध बंद बोतल जल का वितरण किया। गर्मी से राहत देने के लिए यह सेवा प्रदान की गई, विशेषकर जनरल बॉगी में वृद्धों और बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 16 May 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
उमस भरी गर्मी में रेलयात्रियों को लायंस ने बांटे शीतल व शुद्ध बंद बोतल पानी, राहत

जमालपुर। निज प्रतिनिधि वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी के तहत गुरुवार को लायंस क्लब ऑफ़ जमालपुर लौहनगरी के कार्यकर्ताओं ने करीब 300 साधारण रेलयात्रियों के बीच शीतल व शुद्ध बंद बोतल जल का वितरण किया। इससे यात्रियों को उमस भरी गर्मी में राहत पहुंची है। लायंस के अध्यक्ष कमल लाल सिडनी और सचिव मनीष कुमार के संयुक्त अगुवाई में कार्यकर्ता पानी का बोतल लेकर जमालपुर स्टेशन पहुंचे, जहां स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार सहित स्टेशन कर्मियों की मदद से भागलपुर सूरत एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की जनरल एवं स्लीपर डिब्बों में सफर कर रहे प्यासे यात्रियों के बीच शीतल व शुद्ध बंद बोतल जल वितरण किया गया।

कार्यकर्ताओं ने विशेषकर जनरल बॉगी में वृद्ध महिला व पुरुष, बच्चों को पानी बोतल मुहैया कराया है। इस बावत सचिव मनीष कुमार ने बताया कि मई माह में गर्मी बढ़ती जा रही है। वहीं ट्रेनों में ठसाठस भीड़ भी चल रही है। ऐसे में साधारण कोच व स्लीपर के यात्री किसी भी स्टेशन पर पानी लेने में असमर्थ हो रहे हैं। उन्हें शीतल व शुद्ध पानी का बोतल मुहैया कराया गया। उन्होंने सामाजिक संगठनों व प्रतिनिधियों से इस कार्य के लिए आगे आने की अपील की है। मौके पर आरपीएफ हेड कांस्टेबल अनुराग कुमार, लायन डॉ. कविता आर लाल, लायन ओम आर्या, लायन धीरज कुमार, मंजर आलम, राजेश साह सहित अन्य मौजूद थे। इधर, लायंस क्लब ऑफ जमालपुर आदर्श की ओर से भी रेलयात्रियों को ठंडा पानी का बोतल विरण किया गया। मौके पर समाजसेवी रिंकू सिंह, लायंस क्लब ऑफ़ आदर्श जमालपुर के अध्यक्ष शिवलाल रजक, मनोज एंड्रूयाज, रत्न घोष, डॉ. सुमन राजा, राजेश कुमार, आलोक बॉस, बाबू चौधरी, जुरा सेंड, गीतेश, उमेश सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।