Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरFive Children with Heart Disease Sent for Echo Test to Patna under Chief Minister s Child Heart Scheme

हृदय रोग से पीड़ित 05 बच्चों को इको जांच के लिए भेजा गया पटना

मुंगेर के जिला स्वास्थ्य समिति ने हृदय रोग से पीड़ित 05 बच्चों को इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना भेजा। एम्बुलेंस में बच्चों के साथ उनके अभिभावक और आरबीएसके की टीम भी गई। जांच के बाद, आवश्यकतानुसार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 15 Sep 2024 07:18 PM
share Share

मुंगेर, निज संवाददाता : जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से हृदय रोग से पीड़ित 05 बच्चों को इको जांच के लिए रविवार की सुबह 02 एम्बुलेंस से इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना भेजा गया। सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा एवं जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम फैजान आलम अशरफी की मौजूदगी में बच्चों को एम्बुलेंस से पटना रवाना किया गया। एम्बुलेंस पर बच्चों के साथ उनके एक अभिभावक और आरबीएसके की टीम साथ गई है। डीपीएम फैजान आलम ने बताया कि पटना में आयोजित शिविर में बच्चों की जांच के बाद राज्य के निर्देश पर आवश्यकतानुसार ऑपरेशन के लिए बच्चों को श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल अहमदाबाद भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के साथ एक अभिभावक का जांच से लेकर ऑपरेशन तक का सारा खर्च सरकार वहन करेगी। इसके अलावा रहने, खाने, व सड़क यात्रा से लेकर हवाई यात्रा के सफर में खर्च होने वाली राशि भी सरकार वहन करेगी। राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के जिला समन्वयक प्रेम रंजन दूबे ने बताया कि डीईआईसी के निशांत कुमार बच्चों के साथ पटना गए हैं। इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना में इको जांच के पश्चात आवश्यकता होने पर ऐसे बच्चों को आपरेशन के लिए अहमदाबाद भेजा जाएगा।

रविवार को पटना रवाना होने वालों में हृदय रोग से पीड़ित तारापुर के चंद्रकिशोर का 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार, सदर प्रखंड निवासी दिलीप राय की 12 वर्षीय पुत्री रितिका कुमारी, धरहरा निवासी अरविंद कुमार का ढाई वर्षीय पुत्र आर्यन राज, किनोदी कुमार का 14 वर्षीय पुत्र रियांश राज तथा तारापुर निवासी पिन्टू कुमार का 11 वर्षीय पुत्र आरव कुमार शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें