Hindi Newsबिहार न्यूज़mukhyamantri jan arogya yojana started in bihar said health minister mangal pandey

बिहार में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का आगाज, 58 लाख राशन कार्डधारियों को जोड़ने का लक्ष्य

बिहार में अबतक 1 करोड़ 21 लाख परिवारों के लगभग 3 करोड़ 60 लाख पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण किया गया है। बिहार कार्ड बनाने में देश में तीसरे नंबर पर है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाMon, 23 Sep 2024 05:08 AM
share Share
Follow Us on

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन के छह वर्ष पूर्ण होने की पूर्व संध्या पर बिहार में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ हुआ। इस योजना के तहत 58 लाख राशनकार्ड धारियों को जोड़ा जाएगा। रविवार को ज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में इस योजना का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में राज्य में 1624 करोड़ की राशि अब तक गरीब परिवारों के मुफ्त इलाज के लिए दी जा चुकी है। इसमें 13 लाख 22 हजार लोगों का इलाज हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में कुल 1.79 करोड़ राशन कार्डधारी परिवार इस योजना के तहत लाभ लेने के पात्र हैं। इस योजना के तहत 70 साल या उससे अधिक उम्र वाले लगभग 50 लाख लाभुकों के कार्ड बनने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होने वाली है। 

उन्होंने कहा कि राज्य में अबतक 1 करोड़ 21 लाख परिवारों के लगभग 3 करोड़ 60 लाख पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण किया गया है। बिहार कार्ड बनाने में देश में तीसरे नंबर पर है। साल 2024 में रिकॉर्ड 2.50 करोड़ आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया गया। राज्य में कार्ड बनाने लायक 8.50 करोड़ पात्र लोग हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें