राजस्वकर्मियों के हड़ताल से अंचल का कार्य बाधित
कल्याणपुर में राजस्वकर्मी 7 मई से हड़ताल पर हैं, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल के कारण प्राइमरी रिपोर्टिंग और अन्य राजस्व कार्य प्रभावित हो रहे हैं। आय, जाति, आवासीय...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 12 May 2025 02:35 AM

कल्याणपुर, निसं। राजस्वकर्मी गृह जिले में पदस्थापन, वेतनमान में बढ़ोतरी आदि मांगों को लेकर बुधवार 7 मई से हड़ताल पर हैं। जिससे आम लोगों को कठिनाई हो रही है। राजस्व पदाधिकारी अलका अनू ने बताया कि हड़ताल से क्षेत्र की प्राइमरी रिपोर्टिंग नहीं पा रही है। यह राजस्व संबंधी व अन्य कार्यों को आगे बढ़ाने का आधार होता है। आरटीपीएस के कार्यों पर असर, आय, जाति, आवासीय प्रमाणपत्र, जमीन मापी आदि कार्यों पर असर पड़ रहा है। राजस्व संबंधी अन्य कार्य, दाखिल खारिज, परिमार्जन, विकास कार्य के लिए भूमि चन्हिति किए जाने के साथ अन्य कार्य बाधित हो रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।