Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Results Announced for Class 6 नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में नामांकन के लिये रिजल्ट जारी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsJawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Results Announced for Class 6

नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में नामांकन के लिये रिजल्ट जारी

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। अनारक्षित, बैकवर्ड क्लास और शेड्यूल कास्ट कोटा से कई छात्रों का चयन किया गया है। कुल 79 छात्र छात्राओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 27 March 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में नामांकन के लिये रिजल्ट जारी

पीपराकोठी, एक संवाददाता।जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिये प्रवेश परीक्षा का परिणाम समिति ने जारी कर दिया है। जिसमें अनारक्षित सीट के लिए दिब्या कुमारी, निबीहा प्रवीण, प्रगति कुमारी, आदर्श राज, अश्विनी कुमार, हरेश कुमार, साजन कुमार, ज्योति कुमारी, का परिणाम घोषित हुआ है वही बैकवर्ड क्लास के कोटा से जागृति कुमारी, अंकित कुमार, काजल कुमारी, सूरज कुमार, आशीष कुमार का परिणाम घोषित हुआ है । इसके अलावा शेड्यूल कास्ट कोटा से अमन राज, अयांश किशोर, देवबाबू कुमार चुने गए हैं। जबकि दिव्यांग कोटा से सचिन कुमार, गौरव कुमार एवं सागरिका चुनी गई है। इसके आलावा मनमोहन कुमार उत्तीर्ण हुए हैं, ग्रामीण क्षेत्र से आरव गुप्ता, वर्षा कुमारी, रजनीश कुमार, अमन प्रकाश यादव, पार्थ कश्यप, रेहान कुमार, ऋषभ कुमार, मो असमद आलम, अभिजीत कुमार, सुशांत कुमार, अभिनव कुमार, सोमेश्वर कुमार, विवेक कुमार, अदिति कुमारी, आदर्श कुमार, आशीष कुमार, अमन कुमार, आरव कुमार, करण कुमार, विनीत आनंद, रितिका कुमारी, आर्यन आशीष, आनंद कुमार, अंकित कुमार, आर्यन राज, हर्ष राज, अरमान अजीज, अरविंद कुमार, सचिन कुमार, आदित्य आनंद उत्तीर्ण हुए है. ग्रामीण बैकवर्ड कोटा से आरोही कुमारी, उदिता राय, अंतिका कुमारी, नव्या चौधरी, अभिषेक कुमार, रितिका कुमारी, प्रिया रानी, आरुणि कुमारी, नित्य कुमारी, मौशुमी कुमारी, श्रुति राज, साक्षी कुमारी, आदर्श राज, प्रेरणा यादव, दीपिका कुमारी, कीर्ति कुमारी, सौरभ कुमार, आनंद कुमार, शिवम राज, सत्य कुमार, प्रभात मंगलम, अयांश गौतम, कृति प्रियदर्शी, शिवम कुमार, निशा कुमारी, ऋषभ कुमार, जिज्ञासा कुमारी, कृष्णकांत कुमार व आदर्श कुमार सहित 79 छात्र छात्रा उत्तीर्ण हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।